इस घमासान की वजह से ही सोमवार सुबह करीब नौ बजे जारी किए गए जिला अध्यक्षों की तैनाती के आदेश भाजपा ने चंद ही घंटों में दो बजे वापस ले लिए। दरअसल, भाजपा ने निगम चुनाव में संगठन का तालमेल बनाने के लिए छह जिला अध्यक्षों की तैनाती के आदेश जारी किए थे। जिन्हें सोमवार को ही निरस्त कर दिया गया।
आदेश के मुताबिक, चांदनी चौक में सरदार कुलदीप सिंह, नवीन शाहदरा में मनोज त्यागी, शाहदरा में दीपक गाबा, महरौली में आजाद सिंह, उत्तर पश्चिम में सुनील मित्तल और नजफगढ़ में रमेश शोखंदा को जिला अध्यक्ष बनाया गया था।
इन आदेशों को रद्द किया गया था। हालांकि मंगलवार को शाहदरा में दीपक गाबा की जगह लता गुप्ता, महरौली में आजाद की जगह नरेश वशिष्ठ और उत्तर पश्चिम में सुनील मित्तल की जगह विनोद सहरावत को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।