महाराष्ट्र के ठाणे (Thane in Maharashtra) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पर एक दंपति ने अपने ही पड़ोसी को मौत के घाट उतार दिया। सबसे अहम बात यह है कि एक छोटे से मुद्दे को लेकर कहासुनी शुरू हुई और बाद में मारपीट में बदल गई। इसके बाद पुलिस (Thane Police) ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका पति फरार चल रहा है। दोनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

बताया जा रहा है कि पड़ोसी और दंपति दोनों एक दूसरे के दरवाजे पर अकसर चप्पल रख कर चले जाते थे, जिसको लेकर विवाद होता था। शनिवार रात भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद विवाद मारपीट में बदल गया और उसके बाद मारपीट के दौरान पड़ोसी अफसर खत्री को अधिक चोट लग गई। फिर खत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान खत्री की मौत हो गई।

ठाणे जिले के नया नगर थाने के निरीक्षक जिलानी सैयद ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया, “दंपति और पीड़ित अक्सर एक दूसरे पर दरवाजे के पास चप्पल रखने का आरोप लगाते हुए झगड़ते थे। इसी कराण शनिवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ, जो बाद में हाथापाई में बदल गया। इसके बाद आरोपी ने गुस्से में पड़ोसी की पीट दिया, जिससे उसे अधिक चोट लग गई। अस्पताल में इलाज के दौरान अफसर खत्री की मौत हो गई।”

बताया जाता है कि अफसर खत्री 34 साल के थे और गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हुई है। थाना निरीक्षक ने बताया कि आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है,जबकि पति घटनास्थल से भाग गया था। पुलिस आरोपी पति को भी ढूंढने का प्रयास कर रही है। दोनों पति, पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने यह भी कहा कि दोनों के बीच चप्पल रखने को लेकर अकसर लड़ाई होती थी।

बता दें कि करीब 2 हफ्ते पहले दिल्ली में डबल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। इस मामले में एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी थी। उत्तर पश्चिम दिल्ली के शकूरपुर इलाके में बृजेश नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 05-03-2023 at 16:39 IST