कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए किसी अन्य सियासी पार्टी से गठबंधन किए बिना अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। मारगाओ शहर में बुधवार शाम सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमने सभी 40 सीटों पर अपने दम पर लड़ने का फैसला किया है। गोवा में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।’
गोवा विधानसभा का चुनाव मार्च 2017 में होना है। सिंह ने कहा कि पार्टी अगर भविष्य में किसी के साथ गठबंधन करने के बारे में सोचती है तो इसके लिए सभी जिला और ब्लाक कार्यकर्ताओं को भरोसे में लिया जाएगा। पार्टी फिलहाल भाजपा नीत गोवा सरकार की असफलताओं की सूची बनाने में व्यस्त है। सिंह ने कहा, ‘मैं अगले दो दिन में जिला और ब्लाक स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत करूंगा और आरोपपत्र तैयार करूंगा।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस खनन उद्योग को बंद करने की भाजपा की कार्रवाई को भी रेखांकित करेगी।