Digha Assembly Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन बेहद अहम है क्योंकि आज चुनाव आयोग सुबह 8:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बिहार चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग हुई थी और आज नतीजे घोषित हो जाएंगे। वैसे तो बिहार की सभी 243 सीटे इंडिया और एनडीए गठबंधन के लिए बेहद अहम हैं लेकिन इनमें से एक ही दीघा भी है।

Bihar Chunav Results LIVE

दीघा सीट पर कौन हैं प्रत्याशी?

पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
CPIMLदिव्या गौतम
BJPसंजीव चौरसिया

दीघा विधानसभा सीट पर इस बार बेहद रोचक चुनाव देखने को मिला था। इस सीट पर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की तरफ से CPIML के हिस्से में गई थी। लेफ्ट पार्टी ने यहां से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कजिन सिस्टर दिव्या गौतम को उतारा है। दूसरी ओर एनडीए की बात करें तो यह सीट बीजेपी के हिस्से आई थी और बीजेपी ने यहां से संजीव चौरसिया को प्रत्याशी बनाया है।

Bihar Election Results LIVE

2020 के विधानसभा चुनाव के नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीसंजीव चौरसिया 97,318 (जीत)
लेफ्टशशि याद51084 (हार)

दीघा विधानसभा सीट के साल 2020 के चुनाव परिणाम की बात करें तो यह सीट एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी के पास आई थी और बीजेपी ने यहां से संजीव चौरसिया को टिकट दिया था संजीव चौरसिया ने यहां एक बड़ी जीत हासिल की थी। दूसरे नंबर पर लेफ्ट पार्टी की नेता शशि यादव रही थी। भाजपा प्रत्याशी संजीव चौरसिया को 97,318 वोट मिले थे जबकि लेफ्ट प्रत्याशी शशि यादव को 51,084 वोट मिले थे।

2015 के दीघा विधानसभा चुनाव नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीसंजीव चौरसिया92,671(जीत)
जदयू राजीव रंजन प्रसाद67,892(हार)

साल 2015 के दीघा विधानसभा चुनाव नतीजे की बात करें तो यह ऐसी बीजेपी के हिस्से आई थी। खास बात यह है कि उसे चुनाव में बीजेपी जेडीयू से अलग चुनाव लड़ रही थी। सीट पर बीजेपी नेता संजीव चौरसिया ने जीत हासिल की थी जबकि दूसरे नंबर पर जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद रहे थे। भाजपा नेता संजीव चौरसिया को 92,671 वोट मिले थे दूसरे नंबर पर रहे जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन प्रसाद को 67,892 वोट मिले थे।

2010 के दीघा विधानसभा चुनाव के नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
लोजपासत्यानंद शर्मा20785  (हार)
जेडीयूपूनम देवी81247(जीत)

साल 2010 के दीघा विधानसभा चुनाव की बात करें तो चुनाव में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन था। गठबंधन के तहत यह सीट जेडीयू के हिस्से आई थी और जेडीयू ने इस सीट से पूनम देवी को प्रत्याशी बनाया था। जेडीयू प्रत्याशी की जीत हुई थी और दूसरे नंबर पर लोक जनशक्ति पार्टी के नेता सत्यानंद शर्मा रहे थे। जेडीयू प्रत्याशी पूनम देवी को 81247 वोट मिले थे जबकि लोजपा प्रत्याशी सत्यानंद शर्मा को 20785 वोट मिले थे।