जब एक रिपोर्टर ने विधायक से सवाल किया कि वे मास्क क्यों नहीं पहन रही हैं? तो जवाब में विधायक रिपोर्टर पर ही बरस पड़ीं और कहने लगीं कि, ‘क्या करें मास्क लगाकर मर जाएं?’ विधायक बहाने बनाने लगीं कि मास्क से उनको घुटन होती है।
ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में जब रिपोर्टर ने विधायक से पूछा कि कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, सरकार भी गाइडलाइन जारी कर रही है तो आपने मास्क क्यों नहीं पहना है? इसका जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि मेरे अलावा बहुत से लोगों ने मास्क नहीं पहना हुआ है तो आप मुझे ही क्यों पकड़ रहे हो? जब विधायक से कहा गया कि आप जनप्रतिनिधि हैं तो उन्होंने कहा कि मैं जनप्रतिनिधि नहीं हूं। जब उनसे पूछा गया कि समाज आपसे क्या सीखेगा? तो विधायक कहने लगीं कि समाज क्या सीख लेगा?
विधायक ने कहा कि न मैं मुख्यमंत्री कि और न ही मैं प्रधानमंत्री की बात की अवहेलना कर रही हूं। मेरी खुद की समस्या है। आप क्या चाहतें मैं मास्क लगाकर मर जाऊं, मास्क लगाऊं और मर जाऊं? विधायक बहाने बनाने लगीं कि उन्हें मास्क लगाने से घुटन होती है।
“ अगर पढ़ा लिखा नहीं होता तो विधायक होता आपकी तरह “ #Mask ना पहनने पर अड़ी और बदतमीज़ी पर उतर आई MLA को जवाब देने वाला ये रिपोर्टर कौन है भाई ? pic.twitter.com/MoQvfm7MhG
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 29, 2021
जब रिपोर्टर कहने लगे कि आप बात नहीं मानेंगी? विधायक ने कहा कि एक काम करो तुम एक और मास्क लगा लो। विधायक रिपोर्टर से बहस करने लगी कि आप माइक पकड़ने के अलावा बुद्धि का भी इस्तेमाल किया करें।
इस पर रिपोर्टर ने कहा कि बुद्धि है तभी तो आप से सवाल कर रहा हूं। रिपोर्टर कहने लगा कि अगर पढ़ा लिखा नहीं होता तो आप की तरह विधायक होता।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में दर्ज किए जा रहे ताजा कोरोना के मामलों में ज्यादातर महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब सहित आठ राज्यों से दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 68,020 मामले दर्ज किए गए हैं।
महाराष्ट्र (40,414), कर्नाटक (3,082), पंजाब (2,870), मध्य प्रदेश (2,276), गुजरात (2,270), केरल (2,216), तमिलनाडु (2,194) और छत्तीसगढ़ (2,153) से कोरोना के मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटों में 291 मौतों के साथ, कुल मृत्यु का आंकड़ा 1,61,843 तक पहुंच गया। देश में 5,21,808 सक्रिय कोरोना वायरस के मामले हैं, जबकि 1,13,55,993 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।