पुलिस ट्रकों से वसूली करने और गैरकानूनी तरीके से गाड़ियों को निकालने के आरोपों से अपने को चाहे जितना बचाने की कोशिश करें, लेकिन मामला कहीं न कहीं खुल ही जाता है। कानपुर में अभी हाल ही में एक ट्रक से वसूली करते डायल 100 के सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे पुलिस की छवि पर लग रहे दाग को लेकर लोग कमेंट करने लगे हैं।

वीडियो देखकर मजाक उड़ा रहे लोग: दरअसल सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोग पुलिस की कथित निष्पक्षता का मजाक उड़ाने लगे। वीडियो कानपुर का है। इसमें चकेरी थाना क्षेत्र में चलने वाली पीआरवी (0419) का सिपाही ट्रक का पीछा कर उससे पैसे वसूलता दिख रहा है। वीडियो अहिरवा चौकी क्षेत्र के एनएच 2 का है। लोगों का कहना है कि इस रूट से निकलने वाले ट्रक डाॅयल 100 को रुपए दिए बिना नहीं निकल सकते हैं। यदि कोई ट्रक बच भी गया तो उसके पीछे पीआरवी को दौड़ा देते हैं।

National Hindi News, 8 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

वीडियो कहां और कब बनी, इसकी जांच होनी है  : हालांकि यह नहीं पता चल सका है कि यह वीडियो कब बना है। इसकी जांच अभी होनी है, लेकिन इसमें वसूली करते सिपाही साफ दिख रहे हैं। पीआरवी में चलने वाले दो सिपाही होटल में चाय पी रहे हैं। पास में ही पीआरवी का ड्राइवर भी बैठा है। उसके सामने से एक ट्रक गुजरा तो वह गाड़ी को ट्रक के पीछे लगा देता है। जान को जोखिम में डाल पीआरवी का सिपाही तब तक ट्रक का पीछा करता रहता है, जब तक कि वह ड्राइवर से पैसे नहीं वसूल लेता है।

ट्रक में बैठा एक व्यक्ति रुपए पकड़ाता है : ड्राइवर ट्रक के बगल में पीआरवी लगाकर चलता है। इसके बाद उससे रुपयों की डिमांड करता है। ट्रक में ड्राइवर के साथ बैठा एक व्यक्ति चलते ट्रक से खिड़की से हाथ निकालकर डाॅयल 100 के सिपाही को रुपए दिया और ट्रक चालक तेजी के साथ निकल गया । आलाधिकारी इस वीडियो की जांच करा रहे है। बोले कि इसके बाद ही किसी प्रकार की कार्रवाई हो सकेगी।