Haryana News in Hindi: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के पिता अजय सिंह चौटाला ने अपनी पार्टी के विधायक और मनोहर लाल खट्टर सरकार में मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को ‘पागल’ कहा है। देवेंद्र सिंह बबली इस समय ई टेंड्रिग पॉलिसी (E Tendering Policy) की वजह से राज्य में सरपचों का विरोध झेल रहे हैं।
सोमवार को देवेंद्र सिंह बबली (Devendra Singh Babli ने हरियाणा सरपंच एसोसिशन के साथ चंडीगढ़ में हरियाणा निवास पर मीटिंग की थी। इस मीटिंग में दोनों पक्षों में कोई हल नहीं निकल सका। सरपंचों ने घोषणा की हुई है कि अगर सरकार ने उनकी डिमांड पूरी नहीं की तो वे 1 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास का घेराव करेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि उनकी सरकार ई-टेंड्रिंग पॉलिसी को वापस नहीं लेगी। सरपंच इसका मुखर होकर विरोध कर रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने भी सरपंचों की मांग का समर्थन किया है।
इससे पहले जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता और हरियाणा सरकार में मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा था कि जो लोग पार्टी चला रहे हैं… उन्हें पार्टी चलानी चाहिए और सरकार से जुड़े लोगों को सरकार चलाने देनी चाहिए.’। बबली की इस स्टेटमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय चौटाला (Ajay Chautala) ने उन्हें ‘पागल’ बताया।
अजय चौटाला ने कहा कि संगठन के बिना सरकारें नहीं चलती। पागल को सोचना चाहिए। संगठन ही सरकार बनाते हैं। कभी सरकारों से संगठन नहीं बना। अजय चौटाला ने कहा कि सरपंचों और राज्य सरकार के बीच ई-टेंड्रिंग को लेकर बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि भले ही बातचीत के पहले दौर में कोई निर्णय न निकला हो लेकिन हमें दूसरे राउंड का इंतजार करना चाहिए। न सिर्फ हम बल्कि बीजेपी के विधायक (BJP MLA) भी चाहते हैं कि ई-टेंड्रिंग पॉलिसी पर विचार हो।