कोलकाता में लेडी डॉक्टर रेप केस की वजह से पूरा देश अभी भी आक्रोशित है। जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली में एक युवती के गैंगरेप की घटना सामने आई है। पीड़िता की मानें तो उसके साथ हैवानियत करने वाले युवती के ही दोस्त थे। जिन्होंने दिन दहाड़े इस घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने पीड़िता के बताए अनुसार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।
राजधानी दिल्ली के प्रमुख इलाकों में चाणक्यपुरी को माना जाता है। यही स्थित बुद्ध जयंती पार्क में एक युवती के साथ गैंगरेप की चौंकाने वाली घटना हुई है। गैंगरेप करने वाले आरोपियों में से एक युवती का ही दोस्त है। जबकि दूसरा उसके दोस्त का दोस्त है। दोनों आरोपियों ने दिन दहाड़े ही फेमस बुद्ध जयंती पार्क में युवती के साथ गैंगरेप किया। यह पार्क दिल्ली में काफी फेमस हैं। यहां दिन भर लोगों की चहल-पहल बनी रहती है।
बताया जा रहा है कि युवती दिल्ली के बाहरी इलाके में अपने परिवार के साथ रहती है। बीते मंगलवार को वो चाणक्यपुरी स्थित बुद्ध जयंती पार्क में अपने एक दोस्त के साथ घूमने के लिए आई थी। इसी दौरान उसके दोस्त ने अपने किसी साथी को बुला लिया। युवती ने अपने दोस्त और उसके दोस्त पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है कि पार्क में दोनों ने पहले उसको धमकी दी और फिर उसके साथ गैंगरेप किया।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना के बाद दो वहां से भाग गए। पीड़िता के मानें तो पार्क के बाद वो सीधे करोल बाग पुलिस थाने पहुंची जहां उसने पूरी आपबीती सुनाई। करोल बाग पुलिस पीड़िता को लेकर चाणक्यपुरी थाने में पहुंची जहां यह घटना हुई थी। पुलिस मंगलवार की शाम को पीड़िता के साथ बुद्ध गार्डन पहुंची। जहां पुलिस ने घटनास्थल पर जांच करते हुए दोनों आरोपियों को प्राथमिक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इसी पार्क में साल 2003 में एक छात्रा के साथ 4 लोगों ने जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया था।