Delhi News: दक्षिण दिल्ली की ट्रैफिक और जलभराव की सालों पुरानी समस्याओं को दूर करने की दिशा में दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली सरकार की व्यय वित्त समिति ने मंगलवार को 759 करोड़ रुपए की लागत वाली तीन बड़ी आधारभूत परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। इन परियोजनाओं के पूरा होने से मोदी मिल से आईआईटी गेट तक छह लेन का गलियारा (सिग्नल रहित) तैयार होगा और एमबी रोड क्षेत्र को जलभराव से स्थायी राहत मिलेगी।
इस योजना के तहत बाहरी रिंग रोड पर कैप्टन गौर मार्ग चौराहे पर नया दोतरफा मोदी मिल फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जबकि सावित्री सिनेमा चौराहे पर मौजूद फ्लाईओवर का दोहरीकरण किया जाएगा। मोदी मिल फ्लाईओवर से आईआईटी गेट चौराहे तक दोनों दिशाओं में तीन-तीन लेन विकसित की जाएंगी, जिससे पूरे मार्ग को छह लेन का बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत
कितनी लागत लगेगी
इस परियोजना की कुल लागत 371.75 करोड़ रुपए आएगी और निर्माण अवधि 30 माह तय की गई है। परियोजना पूरी होने के बाद कैप्टन गौर मार्ग, बाहरी रिंग रोड और ग्रेटर कैलाश-2 रोड जैसे प्रमुख चौराहों पर जाम की समस्या में बड़ी कमी आएगी। सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर पर 58.81 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
जल निकासी परियोजना को भी दी गई मंजूरी
इसके साथ ही एमबी रोड तूफानी जल निकासी परियोजना को भी मंजूरी दी गई है, जिस पर 387.84 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह परियोजना लाडो सराय टी-प्वाइंट से पुल प्रहलादपुर तक क्षेत्र को कवर करेगी और दक्षिण दिल्ली में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करेगी। इन सभी परियोजनाओं को लोक निर्माण विभाग द्वारा लागू किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि सरकार केवल अस्थायी समाधान नहीं, बल्कि दीर्घकालिक राहत देने वाली योजनाओं पर काम कर रही है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर चलना बड़ी चुनौती
