अनामिका सिंह
राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (दिल्ली चिड़ियाघर) प्रशासन ने बढ़ती गर्मी में वन्यजीवों व पर्यटकों को आने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए समय में परिवर्तन किया है। जिसके बाद अब शाम के समय टिकट खरीदने के अंतिम समय को बढ़ाकर 4 बजे से 4:30 कर दिया गया है, जबकि प्रवेश शाम 5 बजे से बढ़ाकर अब 5:30 कर दिया गया है। वहीं शाम 6 बजे की बजाय 6:30 बजे तक पर्यटक चिड़ियाघर परिसर को धूम पाएंगे।
टिकट बेचने की अधिकतम सीमा भी बढ़ाया जा रहा है
दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि समय में परिवर्तन के साथ ही चिड़ियाघर प्रशासन ने टिकट बेचने की अधिकतम सीमा (कैपिंग सिस्टम) को बढ़ाने का भी निर्णय लिया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते अधिक संख्या में आने वाले पर्यटकों को देखते हुए 18000 से बढ़ाकर एक दिन में टिकट बेचने की अधिकतम सीमा को 24000 किया जा रहा है। अभी हमारी वेबसाइट में बदलाव के चलते समय लग रहा है, एक जून से इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा।
इसके अलावा विशेषाधिकार टिकट (प्रिविलेज टिकट) खरीदने वाले विदेशी, दिव्यांग व बुजुर्ग पर्यटकों के लिए सुगम यात्रा का बंदोबस्त किया जा रहा है, वो भीड़ अधिक होने पर परेशान न हो इसकी सूचना उन्हें देने के साथ ही टिकट समय व तिथि को खुद परिवर्तन करवाने का लाभ दिया जाएगा।
एक दिन के लिए गोद ले सकेंगे वन्य जीव
चिड़ियाघर निदेशक ने बताया कि हम एक योजना बना रहे हैं, जिसके अनुसार लोग वन्यजीवों को एक दिन के लिए भी गोद ले सकेंगे और उनके भोजन की व्यवस्था कर पाएंगे। शेर, हाथी व चीता को गोद लेने का एक दिन का खर्च 1643 रुपए तय किया गया है। वहीं तेंदुए का 986 रुपए सहित भिन्न प्रकार के पशु-पक्षियों को गोद लेने की राशि अलग-अलग है।
हाल ही में दिल्ली के चिड़ियाघर में केयरटेकर की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई। लगभग 30 सालों बाद जू के केयरटेकर की बड़े पैमाने पर भर्ती करने का फैसला किया गया है। चिड़ियाघर की देखरेख करने वाले यह केयरटेकर जानवरों के साथ सीधे संपर्क करेंगे और व्यवहार पर नजर रखते हुए जानवरों की देखभाल करेंगे। 2003 तक इसके लिए माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती थी। फिलहाल एक जू केयरटेकर की शैक्षणिक योग्यता केवल बारहवीं कक्षा पास है।