सोशल मीडिया पर मंगलवार (30 अप्रैल) को एक महिला द्वारा रेस्टोरेंट में कुछ लड़कियों के छोटे कपड़े पहनने पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस संदर्भ में महिला ने अपने फेसबुक अकाउंट से माफी मांग ली है। बता दें इस वीडियो के वायरल होने के बाद काफी बवाल मचा था। लोगों ने ट्वीटर पर #Auntyjiapoligise (आंटीजी माफी मांगो) करके अभियान भी चलाया।
क्या लिखा था पोस्ट मेंः महिला ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘मैं लड़कियों से बिना शर्त माफी मांगती हूं। मैंने महसूस किया कि मेरे द्वारा उपयोग किए गए शब्द काफी कठोर और सख्त थे और मैं गलत थी। मुझे अपनी राय अकेले में देनी चाहिए थी। मुझे इस बात का एहसास है कि मुझे प्रोटेक्टिव और प्रोग्रेसिव सोच रखनी चाहिए थी न कि संकीर्ण विचारधारा।’ महिला ने आगे लिखा, ‘ एक पत्नी, बहन और सबसे पहले एक मां होने के नाते मैं महिलाओं की गरिमा का सम्मान करती हूं। एक बार फिर मैं उन सभी महिलाओं से माफी मांगती हूं जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं।’ हालांकि जनसत्ता इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।

महिला के माफीनामे पर लड़की का बयानः महिला के माफीनामे को शेयर करते हुए शिवानी (जिन पर महिला ने टिप्पणी की थी) ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लोगों से महिला को प्रताड़ित न किए जाने की भी अपील की। शिवानी ने कहा, ‘उनका वीडियो शेयर करने का मकसद केवल इस बात को साबित करना था कि देश में रेप कल्चर अभी भी मौजूद है। इस समस्या से कैसे लड़ा जा सकता है, इस बात को समझने की जरूरत है।’
National Hindi News, 03 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
बता दें कि गुरुग्राम के मॉल में बने एक रेस्टोरेंट में एक महिला द्वारा कुछ लड़कियों के छोटी ड्रेस पहनने पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। महिला ने कहा था इस तरह के छोटे कपड़े वाली लड़कियों का रेप हो जाना चाहिए। यही नहीं जब महिला को बताया गया कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है और माफी मांगने को कहा गया तो महिला ने माफी मांगने से इनकार कर दिया। इसके बाद लड़कियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

