Delhi-NCR Rain: दिल्ली-NCR में पिछले 3-4 दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। यह बारिश अब राहत से ज्यादा आफत ज्यादा बनती हुई नजर आ रही है। दिल्ली में बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं। इसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आफत की बरसात से कई जगहों पर जान-माल की भी हानि हुई है। दिल्ली के रोहिणी में पार्क में जलभराव के कारण एक मासूम की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रोहिणी के पार्क में शनिवार की शाम को बच्चा खेल रहा था। करीब साढ़े छह बजे अमन विहार पुलिस स्टेशन में रोहिणी सेक्टर 20 के एक पार्क में बच्चे के डूब जाने की घटना की पीसीआर कॉल मिली थी। उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उनको बताया गया कि बच्चे को हॉस्पिटल में ले जाया गया है। डॉक्टरों ने वहां पर बच्चे को मृत घोषित कर दिया था। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को पता चला कि पार्क में बारिश का पानी भरने से बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
करंट लगने से 13 साल के लड़के की गई जान
वहीं, बाहरी दिल्ली के रनहोला इलाके से भी ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इलाके में क्रिकेट खेलते वक्त बिजली के खंभे की चपेट में आने से 13 साल के लड़के की जान चली गई। इस बात की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी है। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि रनहोला पुलिस स्टेशन को पीसीआर कॉल मिली। इसमें ही बिजली का करंट लगने से एक लड़के की मौत की जानकारी मिली। पुलिस ने बीएनएस की धारा के तहत केस दर्ज करके एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरू की। मृतक लड़के की मां ने बिजली विभाग के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लड़के की मौत पर दुख जताया है और जांच करने की मांग की है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम सुहावना, सप्ताहभर बरसेंगे बादल
न्यू अशोक नगर में गिरी स्कूल की दीवार
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में एक सरकारी स्कूल की दीवार भरभराकर गिर गई है। इस घटना में कई गाड़ियों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि करीब सात से आठ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। इसमें दो तो एबुलेंस भी शामिल हैं। बारिश की वजह से पहले से ही दीवार काफी झुकी हुई थी। यह हादसा करीब दोपहर साढ़े तीन बजे हुआ था।
दिल्ली में 15 अगस्त तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक रिमझिम बारिश के आसार हैं। आईएमडी ने बताया कि वीकेंड पर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 15 अगस्त तक रोज हल्की-हल्की बूंदाबांदी और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होती रहेगी। बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया। नजफगढ़ फिरनी रोड पर जलभराव और छावला स्टैंड के पास तीन क्लस्टर बसों के खराब होने से ट्रैफिक भी बाधित हुआ। पढ़ें संबंधित खबर…