अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कई हिंदूवादी संगठनों के द्वारा सभाएं बुलाई जा रही है। पहले अयोध्या में धर्म संसद और अब दिल्ली के रामरीला मैदान में विश्व हिंदू परिषद ने विराट धर्मसभा बुलाई है। इस सभा में हिस्सा लेने के लिए भारी संख्या में लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि लगभग साढ़े तीन लाख लोग इसमें शामिल हो सकते हैं। विश्व हिंदू परिषद लगातार कहता रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए और केंद्र सरकार को इसके लिए अध्यादेश लाना चाहिए।
वहीं विश्व हिंदू परिषद के नेता राजेंद्र सिंह पंकज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ लोगों के लिए राम मंदिर निर्माण भले ही प्राथमिकता में न हो लेकिन देश की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि धर्मसभा का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस संकल्प के साथ जोड़ना है ताकि 1992 के बाद की जो नई पीढ़ी है, उन्हें रामजन्म भूमि आंदोलन की जानकारी हो सके। बता दें, इस धर्मसभा में संत समाज की ओर से जूना अखाड़े के अवधेशानंद गिरी, रामनंदाचार्य, स्वामी हंसदेवाचार्य, महामंडलेश्वर परमानंद जी समेत RSS के सरकार्यवाह भैया जी जोशी, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष सदाशिव कोकडे, कार्यकारी अध्यक्ष आलोक गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में अन्य हिंदू संगठन शामिल हो रहे हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम-
लोगों को मेट्रो से आने की सलाह दी गई है। वहीं गाड़ियों के लिए पार्किंग की सुविधा का इंतजाम किया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने इस विशाल सभा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो सके इसके लिए दिल्ली पुलिस नजर रख रही है।
बता दें, राम मंदिर को लेकर हाल ही में शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंचे थे। अयोध्या पहुंचकर उद्धव ने राम मंदिर के संदर्भ में केंद्र सरकार से कानून बनाकर मंदिर निर्माण करने की बात कही थी। गौरतलब है कि अयोध्या का पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले को जनवरी 2019 तक के लिए टाल दिया है।
