दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राहुल सोलंकी की हत्या के मामले में मुस्तकीम सैफी को गिरफ्तार किया है। फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान राजधानी स्कूल से सटे शिव विहार में सोलंकी की हत्या हो गई थी। क्राइम ब्रांच ने बताया कि सैफी के कब्जे से हथियार भी बरामद किया गया है। मुस्तकीम की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, गवाहों और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर सात अन्य लोगों पर सोलंकी की हत्या का आरोप लगाया है।
अपराध शाखा ने 27 वर्षीय राहुल सोलंकी की हत्या के संबंध में जून में चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट में कहा गय कि 24 फरवरी को शाम पांच बजे के आसपास शिव विहार में हुए सांप्रदायिक दंगों में सोलंकी की घर के पास हत्या कर दी गई थी। जब वो घर से दूध लेने के लिए बाहर निकले तो दंगाईयों ने उनके दाहिने कंधे पर गर्दन के पास गोली मार दी। बताया जाता है कि सोलंकी तब राजधानी स्कूल से सटी पाल डेयरी गली के पास खड़े थे। शिव विहार निवासी सोलंकी गाजियाबाद के एक निजी कॉलेज से एलएलबी कर रहे थे।
इससे पहले सोलंकी के हत्यारों में से एक सलमान ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वो राहुल को अच्छी तरह जानता था, क्योंकि उसका भाई रोहित सोलंकी ग्रुप में क्रिकेट खेलता था। सलमान ने कहा कि वो हिंसक भीड़ में शामिल हो गया और ‘इस्लाम को बचाने के लिए’ हिंसा की। घटनास्थल के करीब में अनिल स्वीट्स भी है जहां भीड़ ने 24 फरवरी को दिलबर सिंह की हत्या कर दी। बता दें कि शिव विहार तिराहा जो तीन पुलिस स्टेशनों करावल नगर, दयालपुर और गोकलपुरी के अधिकार क्षेत्र में हैं, दंगों के दौरान सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक रहा।
इधर हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत के मामले में रविवार को कोर्ट ने दो आरोपियों को दोषी करार दिया है। मामले की सुनवाई के दौरान उनकी लगातार अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए अदालत ने कहा कि दोनों आरोपी जानबूझकर अदालत में उपस्थित होने से बच रहे हैं।

