Delhi Auto Cabs Driver Uniform: दिल्ली सरकार ने G20 समिट से पहले राजधानी में काम करने वाले सभी ऑटो और कैब ड्राइवर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। दिल्ली सरकार के निर्देश के अनुसार, अब राजधानी में सभी यात्री ले जाने वाले वाहनों- जैसे ऑटो और कैब के ड्राइवर्स पर जरूरी ग्रे वर्दी न पहनने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।

दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट (Delhi Transport Department) जारी किए गए ऑर्डर के अनुसार, अगर कोई कैब या ऑटो ड्राइवर (Auto Cab Drivers) इस कानून का बार-बार उल्लंघन करता है तो नियम के अनुसार, उसका परमिट कैंसिल किया जा सकता है। इसके अलावा बिना यूनिफॉर्म मिलने पर उसपर बड़ा जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनसुार, कमर्शियल वाहन चालकों (Commercial Vehicle Drivers) में अनुशासन पैदा करने के लिए आने वाले दिनों में कई अभियान चलाए जाएंगे और फिर इन निर्देशों को लागू किया जाएगा।

दिल्ली सरकार (Delhi Government) के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, राज्य के सभी विभाग G20 समिट को देखते हुए अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। पिछले हफ्ते ही एक रिव्यू मीटिंग में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दौरान शहर में ट्रांसपोर्ट सेवाओं के संबंध में परिवहन विभाग को निर्देश जारी किए थे।

Delhi Traffic Fine List

  • Passenger on Driver Seat- गाड़ी में ड्राइवर सीट पर एक्स्ट्रा सवारी बैठाने पर 500 रुपये का फाइन
  • Three Passengers on Two Wheelers- दो पहिया वाहन पर तीन सवारी होने पर एक हजार रुपये का फाइन
  • आपातकालीन गाड़ियों को रास्ता न देने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना
  • Smoking in Vehicle- गाड़ी में स्मोकिंग करने पर 500 रुपये का जुर्माना
  • Pressure Horn- प्रेशर होर्न बजाने पर 5000 रुपये का जुर्माना
  • Driving without light after Sunset- सूर्यास्त के बाद बिना लाइट ड्राइविंग करने पर 500 रुपये जुर्माना
  • RC न होने पर 5 हजार रुपये जुर्माना
  • Without Insurance- बिना इंश्योरेंस गाड़ी चलाने पर दो हजार रुपये जुर्माना
  • Without DL Driving- बिना डीएल गाड़ी चलाने पर 5 हजार रुपये जुर्माना
  • Smoking- ड्राइवर-कंडक्टर के स्मोकिंग पर 500 रुपये का जुर्माना
  • यात्री वाहन में सामान ढोने पर 500 रुपये जुर्माना
  • Seat Belt- सीट बेल्ट न पहनने पर एक हजार रुपये जुर्माना