PM Modi Roadshow in Delhi : भारतीय जनता पार्टी सोमवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो (PM Narendra Modi Road Show) आयोजित करने जा रही है। यह रोड शो पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कुछ समय पहले गुजरात में किए गए रोड शो के बाद पहला रोड शो होगा। आज का रोड शो देश की राजधानी नई दिल्ली में शुरू हो रही बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (national executive meeting) के साथ आयोजित किया जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित कई सीनियर नेता शामिल होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी का सोमवार को होने वाला रोड शो पहले मंगलवार को आयोजित किया जाना था लेकिन पार्टी के कार्यक्रम में बदलाव होने की वजह से यह आज आयोजित किया जा रहा है।

किस रूट पर PM का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो सोमवार दोपहर पटेल चौक से संसद मार्ग तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान राजधानी नई दिल्ली के कई हिस्सों में ट्रैफिक मूवमेंट प्रभावित रहेगा। पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान दिल्ली पुलिस ने खास ट्रैफिक अरेंजमेंट किया है।

दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि BJP संसद मार्ग पर पटेल चौक से संसद मार्ग- जय सिंह रोड जंक्शन तक एक रोड शो का आयोजित करने जा रही है। यह रोड शो 3 बजे शुरू होगा। इस रोड शो में पीएम भी शामिल होंगे। रोड शो के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट के मद्देनजर खास इंतजाम किए जाएंगे।”

दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक ये रास्ते रहेंगे बंद

  • अशोक रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड जीपीओ दोनों कैरिजवे)
  • संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग)
  • रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग)
  • जंतर मंतर रोड
  • इम्तियाज खान मार्ग
  • बंगला साहिब लेन बंद रहेंगे

इन रास्तों पर रहेगा हैवी ट्रैफिक

  • बाबा खड़क सिंह रोड
  • आउटर सर्किल कनॉट प्लेस
  • पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड
  • मिंटो रोड
  • मंदिर मार्ग
  • बाराखंभा रोड
  • पंचकुआं रोड
  • रायसीना रोड
  • टॉलस्टॉय रोड
  • जनपथ
  • फिरोजशाह रोड
  • रफी मार्ग
  • रानी झांसी रोड
  • डीबीजी रोड
  • चेम्सफोर्ड रोड
  • भाई वीर सिंह मार्ग
  • डीडीयू मार्ग
  • रणजीत सिंह फ्लाईओवर
  • तालकटोरा रोड
  • पंडित पंत मार्ग

इन रास्तों पर किया जाएगा ट्रैफिक डायवर्ट

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान ट्रैफिक गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर, रेल भवन, बाहरी सीसी-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ-टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड, केजी मार्ग जंक्शन की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।