अनामिका सिंह

व्यापार मेले के हाल नंबर 7 में सरस आजीविका मेले में महिला सशक्तिकरण को देखा जा सकता है। यहां 29 राज्यों की 300 से अधिक महिला शिल्प कलाकार, 165 के करीब स्टालों पर अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन कर रही हैं। ये महिलाएं चंदेरी साड़ी, तेलंगाना की मशहूर मिठाई पुथरेकुलु, रागी गबल्लु समेत पोछमपल्ली साडी से लेकर खान-पान का सामान, आर्टिफिशयल आभूषण, गजक इत्यादि लेकर आईं हैं। अधिकतर महिलाएं खुद का स्वयं सहायता समूह चलाती हैं, जिन्हें ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय व राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान प्रशिक्षित करता है।

दिल्ली दिवस पर जस्सी का गाना सुनने उमड़ी भीड़

मंगलवार को व्यापार मेले में दिल्ली दिवस मनाया गया। दिल्ली दिवस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि व दिल्ली सरकार के उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया। इस मौके पर पैरा ओलंपिक में मेडल जीने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया है। वहीं खचाखच भरे एंफीथिएटर में पंजाबी गायक जसबीर जस्सी ने अपनी गायकी से समां बांध दिया।

मेले में करें केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन

जो लोग केदारनाथ व बद्रीनाथ देखने के इच्छुक हैं लेकिन अपनी व्यस्तता के कारण वहां नहीं जा पा रहे हैं। उनके लिए उत्तराखंड सरकार ने ट्रेड फेयर में थीम पवेलियन के बाहर मंदिर के प्रारूप का निर्माण करवाया है जो हूबहू उसकी नकल लगता है। यहां लोग जाकर जहां पूरे आदर के साथ हाथ जोड़ रहे हैं, वहीं जमकर फोटो व सेल्फी भी ले रहे हैं।

घास की चटाई, जिसकी 20 साल की है गारंटी

खादी पवेलियन में चर्चा का विषय एक ऐसी घाट की चटाई है जिसकी 20 साल की गारंटी पश्चिम बंगाल से आए सोमेजीत जेना दे रहे हैं जो लगातार चार पीढ़ियों से इस चटाई का निर्माण कर रहे हैं। इसे देखने खादी अध्यक्ष मनोज कुमार भी पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि ये मादुरकाटी घास (मैटग्रास) से बनी चटाई है जिसपर प्राकृतिक रंगों से डिजाइन किया गया है। इस चटाई को बनाने में घास के एक-एक रेशे को दांतों से काटकर बनाया जाता है और यह पसीना सोख लेती है।

आदिवासी आभूषण खरीदें मात्र 150 रुपए में

आनलाइन या आफलाइन कई हजारों रुपए में मिलने वाले आदिवासी आभूषण आप ट्रेड फेयर से मात्र 150 रुपए की शुरूआती व अधिकतम 2 हजार रुपए तक की कीमत में खरीद सकते हैं।झारखंड पवेलियन में झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राखाल चंद्र बेसरा ने बताया कि हमारे उत्पादों की कीमत बिल्कुल बजट रेट में रखी गई है। यही वजह है कि तमाम दर्शक आसानी से इन उत्पादों को खरीद रहे हैं। आभूषण के साथ ही खादी वस्त्रों पर 20 प्रतिशत और खादी रेडीमेड वस्त्रों पर 25 प्रतिशत की छूट भी मुहैया करवाई जा रही है।