Delhi to Shimla Flight: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, डीजीपी अतुल वर्मा हित 44 पैसेंजर्स को लेकर दिल्ली से शिमला जा रही फ्लाइट में लैंडिंग के दौरान ब्रेक में तकनीकी खराबी आने की खबर है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा शिमला एयरपोर्ट सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस फ्लाइट के सभी पैसेंजर्स सुरक्षित हैं।
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली से शिमला जा रही एलायंस एयर की उड़ान संख्या 91821 के पायलट ने सोमवार सुबह शिमला हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान विमान के ब्रेक में तकनीकी खराबी की सूचना दी। हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा सहित सभी 44 पैसेंजर्स सुरक्षित हैं। विमान को इंस्पेक्शन के लिए उतार लिया गया है।
‘रनवे खत्म होने वाली जगह पर पहुंच गया प्लेन’
इस मसले पर हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की तरफ से भी बयान दिया गया है। उन्होंने शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हम दिल्ली से शिमला सुबह की फ्लाइट से आए आज। उसकी लैंडिंग में कोई प्रॉब्लम जरूर हुई है। शिमला का एयरपोर्ट छोटा है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। रनवे छोटा है, एक आम आदमी के नाते मैं यह कह सकता हूं… तकनीकी जानकारी मुझे नहीं है… मुझे ये लगता है कि प्लेन जब लैंड हो रहा था, तब शायद वो ग्राउंड जहां उसे टच करना चाहिए, तब वहां टच नहीं किया होगा। इसलिए वो स्पीड से निकला गया और उस प्वाइंट तक आ गया, जहां रनवे खत्म हो गया।”
उन्होंने कहा कि रनवे जहां खत्म हुआ, उससे पहले ही प्लेन टर्न हो जाता है। रनवे शॉर्ट पड़ गया या लैंडिंग मानकों के मुताबिक नहीं हुई होगी। काफी जोरदार तरीके से ब्रेक लगी और प्लेन को विशेष बिंदु पर रोका गया। उसके बाद 20-25 मिनट हम प्लेन में ही रहे। हमें कहा गया था कि टैक्सी को बुलाकर आपको वहां पहुंचाया जा रहा है लेकिन उसी प्लेन को धीरे से आगे ले जाकर पार्क किया। धर्मशाला की फ्लाइट उन्होंने रद्द की। हमारे विधायकों को धर्मशाला से शिमला आना था…