यूपी के मेरठ से राजधानी दिल्ली तक के लिए नमो भारत ट्रेन तक चलाने की तैयारी है। अभी वर्तमान में मेरठ साउथ से नई दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन चलाई जा रही है। लेकिन अब इसका विस्तार करते हुए मोदीपुरम तक किया जा रहा है। इस 23 किमी कॉरिडोर के विस्तार पर फाइनल टच देने का काम चल रहा है। इस ट्रेन को तीन चरणों में चलाने की तैयारी की गई है। पहले चरण में मेरठ साउथ से शताब्दी नगर, दूसरे चरण में शताब्दी नगर से बेगमपुल तक और फिर तीसरे चरण में बेगमपुल से मोदीपुरम तक नमो भारत ट्रेन चलाई जाएगी।
23 किमी लंबे इस कॉरिडोर के पहले चरण शताब्दी नगर तक का काम मार्च तक जबकि दूसरे चरण का काम बेगमपुल तक अप्रैल-मई और तीसरे चरण में मोदीपुरम तक जून के अंत में पूरा करने की बात कही गई है। वहीं मेरठ के मोदीपुरम से दिल्ली के सराय काले खां तक इस रैपिड रेल लाइन के बन जाने से 82 किमी की दूरी महज 50 मिनट में तय होगी। वर्तमान में मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर के बीच आने जाने में करीब 35 से 40 मिनट का समय लगता है।
23 किमी के बीच बनेंगे कुल 13 स्टेशन
मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक बनाए जा रहे रैपिड रेल कॉरिडोर में कई स्टेशन बनाए जाने हैं। वहीं मेरठ रेल में मेट्रो की सुविधा मिलेगी। नमो भारत और मेरठ मेट्रो की सुविधा मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन पर मिलेगी। इस 23 किमी के कॉरिडोर में 13 नए स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इन 13 स्टेशनों में से मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल अंडरग्राउंड हैं बाकी सभी 10 स्टेशन एलिवेटेड बनेंगे।
पूर्वांचल को वेस्ट यूपी से जोड़ेगा 700 किमी लंबा ये एक्सप्रेस वे, यूपी के इन 22 जिलों को होगा फायदा
मेरठ रैपिड रेल के सीपीआरओ पुनीत वत्स ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एनसीआरटीसी की पूरी तैयारी कर ली गई है। हर साल में जून-2025 तक इसे तैयार कर लिया जाएगा। नमो भारत और मेरठ मेट्रो की सेवाएं भी शुरू कर दी जाएंगी। अभी मेरठ साउथ से नई दिल्ली के अशोक नगर तक चलाई जा रही रैपिड रेल के बीच कुल 16 स्टेशन हैं। इसमें न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नार्थ, मेरठ साउथ स्टेशन हैं।