Satyendra Jain Special Food Plea Rejected By Delhi Court: दिल्ली की एक अदालत (Delhi’s Court) से दिल्ली सरकार के मंत्री (Delhi Government Minister) और आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन (AAP Leader Satyendra Jain) को झटका लगा है। अदालत ने दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद सत्येंद्र जैन की उस याचिका को खारिज (Plea Rejected) कर दिया है जिसमें उन्होंने अपनी धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक जेल में भोजन मुहैय्या करवाने की बात कही थी। स्पेशल कोर्ट (Special Court) के जस्टिस विकास ढुल शनिवार (26 नवंबर) को सत्येंद्र जैन की याचिका ने मंत्री सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल के अधिकारियों से उनके धार्मिक विश्वासों को ध्यान में रखते हुए विशेष भोजन के प्रबंध करने का अनुरोध करने पर कड़ा ऐतराज जताया। कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए अदालत ने यह भी फैसला सुनाया कि उसके वजन घटाने के लिए जेल अधिकारियों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

जेल प्रशासन (Jail Administration) से भी कोर्ट (Court) ने मांगा जवाब

इस मामले में इस बात का ध्यान रहे कि दिल्ली की अदालत ने जेल प्रशासन से भी सत्येंद्र जैन की याचिका को लेकर जवाब मांगा था। इस मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि जेल के रिकॉर्ड के मुताबिक जेल अधिकारी के दफ्तर में ऐसी किसी बात का अनुरोध नहीं दाखिल किया गया था जिसमें सत्येंद्र जैन ने अपने धार्मिक भाव के भोजन और अपने उपवास का जिक्र किया हो।

बिना Doctor की सलाह के Dry Fruits की इजाजत नहीं: Tihar Administration

तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि जेल प्रशासन की ओर से किसी भी कैदी के लिए उसकी ओर से ऐसे किसी उपवास या व्रत की इजाजत नहीं दी गई है। तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से पेश हुए वकील ने बताया कि जेल में सूखा मेवा खाने की इजाजत नहीं है और न ही इसे नियमित भोजन के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर डॉक्टर किसी कैदी के लिए ये जरूरी बताते हैं तो उसे एक निश्चित समय के लिए दिया जा सकता है।

सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) का चौथा वीडियो वायरल (Video Viral)

सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज लेने का वीडियो, जेल में फल और ड्राई फ्रूट्स लेने का वीडियो आने के बाद अब सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो सस्पेंडेड सुपरिटेंडेंट के साथ मिलकर बातचीत कर रहे हैं। सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल के इस चौथे वीडियो जिसे बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (BJP Leader Tejinder Pal Bagga) ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस नए वीडियो में सत्येंद्र जैन कुछ लोगों के साथ मीटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन लोगों में तिहाड़ जेल के सस्पेंडेड सुपरिटेंडेंट भी दिख रहे हैं।