Delhi Schools News: दिल्ली के सरकारी स्कूलों की दिशा और दशा को बदलने के लिए अब रेखा गुप्ता सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाने को लेकर बड़े स्तर पर योजना तैयार की जा रही है।
दिल्ली सरकार मौजूदा शिक्षा व्यवस्था को बदलने के साथ साथ उसको बेहतर बनाने के लिए 900 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पास कर राशि को मंजूरी दे दी गई है।
2466 से ज्यादा स्मार्ट ब्लैकबोर्ड लगाएगी
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि दिल्ली सरकार जल्द ही सरकारी स्कूलों में 2466 से ज्यादा स्मार्ट ब्लैकबोर्ड लगाएगी। आगामी चरणों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए 18966 क्लासरूम में स्मार्ट ब्लैकबोर्ड लगाए जाएंगे।
Delhi News: वोकेशनल टीचर्स के लिए गुड न्यूज! नौकरी पर लटकी तलवार हटी, 1 साल का मिला सेवा विस्तार
पूर्ववर्ती सरकार के शिक्षा माडल पर निशाना साधते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने शिक्षा नीति को लेकर कोई काम नहीं किया। दिल्ली में वर्तमान में 37778 क्लास रूम मौजूद हैं। लेकिन इनमें से केवल 799 में स्मार्ट ब्लैकबोर्ड लगाए गए हैं। यह भी सभी सीएसआर परियोजना के तहत लगाए गए हैंं।
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि दिल्ली सरकार दिल्ली की शिक्षा नीति को लेकर और अच्छे काम करेगी। कैबिनेट बैठक में शिक्षा के अलावा पर्यटन, स्वास्थ्य और गृह विभाग से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर भी गंभीरता से चर्चा की गई।