Antyodaya Anna Yojana: अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के अंतर्गत दी जाने वाली चीनी जनवरी 2025 से राशन कार्डधारियों को नहीं दी जा रही है। लगातार कार्डधारी राशन की दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से चीनी वितरण का आदेश जनवरी माह से जारी नहीं किया जा रहा है। यही नहीं अप्रैल माह के लिए आबंटन सूची में राशन की दुकानों को चीनी आबंटन भी नहीं किया गया है। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कहीं अप्रैल में चीनी का वितरण तो नहीं बंद होने जा रहा है।

दिल्ली में एएवाई के राशनकार्डों की संख्या 66364 है

दिल्ली में एएवाई के राशनकार्डों की संख्या 66364 है। ये वो राशनकार्डधारी हैं जोकि बेहद गरीब श्रेणी में आते हैं और इनके पास रहने के लिए पक्के मकान नहीं है, मजदूर है, दिव्यांग व अन्य श्रेणी के लोग हैं। प्रत्येक एएवाई राशनकार्ड पर एक किलो चीनी मुफ्त दिए जाने का प्रावधान है। जबकि 35 किलो खाद्यान्न दिया जाता है। लेकिन जनवरी 2025 से इन 66364 राशनकार्डधारियों को गेहूं-चावल तो मिल रहा है लेकिन चीनी अभी तक नहीं मिली है।

होली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 1.86 करोड़ परिवारों को होगा फायदा

एएवाई कार्डधारियों को एक किलो मुफ्त चीनी दिल्ली सरकार द्वारा दी जाती रही है। हालांकि एएवाइ कार्डधारियों के हक की कई महीनों की चीनी राशन दुकानों पर विभाग द्वारा भेज दी गई है लेकिन वितरण का आदेश जारी नहीं हुआ है। वहीं डीएसआरडीएस का कहना है कि पिछले सात महीने से दिल्ली में उचित दर दुकानदारों को उनका मेहनताना नहीं मिला है। सितंबर 2024 से मेहनताना नहीं मिलने से उनकी दिवाली के बाद अब होली भी खाली रहने वाली है।

कोटाधारकों की यूनियन दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ (डीएसआरडीएस) का कहना है कि जनवरी के बाद अभी तक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने चीनी वितरण की मंजूरी नहीं दी है, जबकि अप्रैल माह के लिए जो आबंटन जारी किया गया है उसमें चीनी नदारद है। उन्हें लगता है कि शायद विभाग चीनी बंद करने की तैयारी कर रहा है।