देश की राजधानी दिल्ली में बीते रविवार को जमकर बारिश हुई थी। जिसके बाद मुख्य विपक्ष आम आदमी पार्टी ने इसे सत्तारूढ़ सरकार की विफलता बताया। वहीं जवाब ने बीजेपी का कहना है कि इस मामले को सरकार ने संज्ञान में लेते हुए आरोप प्रत्यारोप में उलझने की बजाय सामान्य स्थिति बहाल करने का काम किया। जिसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।

दरअसल रविवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव हो गया था। जिसके वजह से यातायात भी कई जगहों पर बाधित हो गई। जिसके बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ऑफिशियल X हैंडल से यातायात को लेकर अलर्ट की जानकारी दी। पोस्ट में लिखा, “रोहतक रोड पर राजधानी पार्क से मुंडका की ओर जाने वाले दोनों मार्गों पर जलभराव और पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क की मरम्मत के कारण यातायात प्रभावित है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना इस जानकारी के अनुसार बनाएं।”

दिल्ली पुलिस की ट्वीट से शुरू हुआ मामला

बस फिर क्या था दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट के आने के बाद आप ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा को टैग करते हुए लिखा, “आपकी आपकी दिल्ली पुलिस ही आपकी 4 इंजन की खटारा सरकार की पोल खोल रही है। लेकिन आप हैं कहां? दिल्ली जलमग्न है और आप गायब है?”

दिल्ली में जून का राशन वितरण शुरू, लेकिन स्टॉक अधूरा; कोटाधारकों में मचा हड़कंप

वहीं आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज और दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने बारिश के बाद सड़क पर लगे पानी के लिए सीधे तौर पर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। आतिशी ने लिखा कि आज सुबह जब दिल्ली वाले नींद से जागे तो पाया कि पूरा जलमग्न है। ये तथाकथित चार इंजन वाली सरकार का नतीजा है। थोड़ी सी बारिश होते ही सड़कें पानी से भर जाती हैं। ये बीजेपी सरकार की नाकामी की सच्चाई बयां कर रही है।

आम आदमी पार्टी के आरोपों को लेकर बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जवाब देते हुए कहा कि तत्कालीन सरकार की लापरवाही की वजह से अभी तक स्थिति में सुधार नहीं आ पाया है। हालांकि धीरे-धीरे अब बदलाव आना शुरू हुआ है। सचदेवा ने आगे कहा कि देर रात आए तूफान के कारण पेड़ गिरने की वजह से जलभराव की शिकायत कई जगहों से मिली।