Delhi Amrita School: दिल्ली के पुष्प विहार स्थित अमृता स्कूल को मंगलवार को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। न्यूज एजेंसी ANI ने पुलिस के हवाले से बताया कि धमकी के बाद दिल्ली पुलिस और अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच कर रही हैं। एहतियात के तौर पर पूरे स्कूल को खाली कर लिया गया है। स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बम दस्ता के SI सुरेश यादव ने कहा, “हमें सुबह कंट्रोल रूम से इसकी ख़बर मिली थी, यहां सर्च किया गया, कहीं से बम नहीं मिला है। जांच अभी जारी है।

12 अप्रैल के बाद यह इस तरह की तीसरी घटना

राष्ट्रीय राजधानी में 12 अप्रैल के बाद से यह इस तरह की तीसरी घटना है। इससे पहले दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल और मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी धमकी मिल चुकी है। 12 अप्रैल को इंडियन स्कूल को, जबकि 26 अप्रैल को दिल्ली पब्लिक स्कूल को इसी तरह की धमकी मिली थी। जांच के बाद दोनों धमकियां फर्जी पाई गई थीं।

इंडियन स्कूल को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली के सादिक नगर में इंडियन स्कूल को बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिलने के बाद खाली करा लिया गया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने Bomb Detection और Disposal Squad को मामले की जानकारी दी थी। हंगामे के बीच स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से अपने बच्चों को घर ले जाने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक, स्कूल को एक ई-मेल मिला था, जिसके बाद स्कूल प्रशासन के ब्रजेश नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन करके सूचना दी।

दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी मिल चुकी है धमकी

इसी तरह के एक मामले में राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड को ई-मेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने 12 अप्रैल को कहा था कि मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद दिल्ली के पुलिस आयुक्त दक्षिण पूर्व राजेश देव ने कहा कि परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की धमकी के मामले में एक स्पेशल जांच के बाद यह पता चला कि उसी स्कूल के एक 16 वर्षीय छात्र ने मजाक के रूप में धमकी भरा ईमेल भेजा था। छात्रा की काउंसिलिंग के दौरान उसने कहा कि कुछ दिन पहले इसी तरह का ईमेल दिल्ली के एक अन्य स्कूल को भेजा गया था। छात्र ने कहा कि पिछले मामले के आधार पर उसने स्कूल प्रशासन के साथ यह शरारत की।