दिल्ली सरकार ने 13 साल बाद शहर में प्रदूषण जांच के दाम बढ़ा दिए हैं। न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी दो पहिया और तीन पहिया वाहनों के दाम 80 रुपये कर दिए गए हैं।

इसके अलावा पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी वाले चार पहिया वाहनों की प्रदूषण जांच अब 110 रुपये में की जाएगी। डीजल से चलने वाले वाहनों के प्रदूषण जांच रेट 140 रुपये निर्धारित किए गए हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की लॉन्ग पेंडिंग डिमांड को देखते हुए यह फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीलर्स की लंबे समय से लंबित मांगों के जवाब में और प्रदूषण जांच सेवाओं की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए हमने दरों को संशोधित करने का फैसला लिया है। लिया है। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की वायु गुणवत्ता बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि सभी वाहन आवश्यक प्रदूषण मानकों को पूरा करें।