दिल्ली के LG वीके सक्सेना के आदेश पर बुधवार को दिल्ली पुलिस में बड़े स्तर पर आईपीएस और दानिप्स अधिकारियों के तबादले किए गए। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की लिस्ट में स्पेशल सीपी से लेकर ज्वाइंट सीपी, एडिशनल सीपी, डीसीपी के साथ एडिशनल डीसीपी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, उनमें 23 आईपीएस और 15 दानिप्स अधिकारी है। इसके अलावा दिल्ली बुलाए गए पुलिस अधिकारियों को भी दिल्ली पुलिस में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। नई जिम्मेदारियों को लेकर दिल्ली सरकार के गृह विभाग के उपसचिव संजीव कुंडू की तरफ से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं और सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर पोस्टिंग के आदेश दिए गए हैं।

किस – किस बड़े अधिकारी का हुआ ट्रांसफर

LG के आदेश पर कई जिला पुलिस उपायुक्तों को भी दूसरे जिले में या अन्य विभागों में ट्रांसफर किया गया है। दिल्ली पुलिस के उत्तर पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त वी. हरेश्वर स्वामी को बाहरी उत्तरी जिला का डीसीपी नियुक्त किया गया है। कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली आने पर भी विशेष आयुक्त, संयुक्त आयुक्त और एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी के पदों पर नियुक्त करने के आदेश भी किए गए हैं।

दिल्ली के हर जिले के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने बनाया खास प्लान, आम आदमी को होगा फायदा, जिला मजिस्ट्रेटों को दिए ये निर्देश

निधिन वालसन को बाहरी उत्तरी जिले से ट्रांसफर कर मध्य जिले का डीसीपी नियुक्त किया गया है। वह डीसीपी एम. हर्षवर्धन की जगह जिले की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, दक्षिण पूर्वी जिला डीसीपी रवि कुमार सिंह को डीसीपी आर्थिक अपराध विंग का डीसीपी नियुक्त किया गया है। रोहिणी जिला डीसीपी अमित गोयल को डीसीपी दक्षिण पश्चिम, डीसीपी (ट्रैफिक) कुशल पाल सिंह को डीसीपी (मेट्रो), हेमंत तिवारी डीसीपी (आईएफएसओ) को डीसीपी साउथ ईस्ट नियुक्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त विजय कुमार ज्वाइंट सीपी (डीपीएचसीएल) को जॉइंट सीपी पूर्वी रेंज नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आईपीएस प्रतीक्षा गोदारा को अडिशनल सीपी स्पेशल सेल से एडिशनल सीपी (डीपीएचसीएल) नियुक्त किया गया है। LG के आदेश पर दिल्ली बुलाए गए कई आईपीएस अधिकारियों को भी एडिशनल डीसीपी की नियुक्ति अलग-अलग जिलों में दी गई है। वहीं 15 दानिप्स पुलिस अधिकारियों को भी अन्य जिलों और दूसरे विभागों में डीसीपी और एडिशनल डीसीपी नियुक्त किया गया है।

ट्रांसफर लिस्ट में किस – किस का नाम?

  1. डेविड लालरिंगसांगा (1995 बैच) को विशेष पुलिस आयुक्त, एसपीयूडब्ल्यूएसी और एसपीयूएनईआर – महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के लिए विशेष पुलिस इकाई के रूप में तैनात किया गया है।
  2. धीरज कुमार (2004) दिल्ली पुलिस अकादमी के निदेशक (संयुक्त पुलिस आयुक्त) के रूप में काम करेंगे
  3. राज कुमार सिंह (2004) को संयुक्त सीपी प्रावधान और रसद (पी एंड एल) नियुक्त किया गया है।
  4. विजय कुमार (2007) को दिल्ली पुलिस आवास निगम लिमिटेड (डीपीएचसीएल) के संयुक्त सीपी से संयुक्त सीपी पूर्वी रेंज में ट्रांसफर किया गया है।
  5. उमेश कुमार (2009) अब अतिरिक्त सीपी सुरक्षा के रूप में काम करेंगे।
  6. प्रतीक्षा गोदारा (2011) को अतिरिक्त सीपी विशेष प्रकोष्ठ से अतिरिक्त सीपी डीपीएचसीएल में स्थानांतरित किया गया है।

जिला स्तर पर

  1. पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर क्षेत्र) निधिन वलसन (2012) को अब पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मध्य बनाया गया है।
  2. राजीव रंजन (2012) को डीसीपी रोहिणी बनाया गया है।
  3. वी हरेश्वर स्वामी (2013) को डीसीपी 5वीं बटालियन डीएपी से बाहरी उत्तरी क्षेत्र का डीसीपी बनाया गया है।
  4. अमित गोयल (2014) को डीसीपी रोहिणी से डीसीपी (दक्षिण पूर्व) बनाया गया है।
  5. हेमंत तिवारी (2014) आईएफएसओ इकाई से डीसीपी दक्षिण पूर्व का पद संभालेंगे।
  6. रवि कुमार सिंह (2012) को दक्षिण पूर्व जिले से आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में ट्रांसफर किया गया है। 
  7. शरद भास्कर दराडे (2013) को डीसीपी यातायात के पद पर तैनात किया गया है।

ट्रांसफर लिस्ट में और कौन-कौन शामिल?

  1. संजीव कुमार यादव (2013) अब डीसीपी (अपराध) होंगे।
  2. कुशल पाल सिंह (2014) जो पहले यातायात में थे, अब डीसीपी मेट्रो होंगे।
  3. महेश कुमार बरनवाल (2014) को डीसीपी 5वीं बटालियन डीएपी बनाया गया है।
  4. विष्णु कुमार (2019) अतिरिक्त डीसीपी रोहिणी को डीसीपी 6वीं बटालियन डीएपी के पद पर तैनात किया गया है।

दानिप्स अधिकारियों में किसे कहां भेजा गया?

  1. विनीत कुमार (2004) को डीसीपी पी एंड एल से डीसीपी आईएफएसओ इकाई में स्थानांतरित किया गया है।
  2. लक्ष्मी कंवट (2009), अतिरिक्त डीसीपी (पश्चिम), को डीसीपी सुरक्षा नियुक्त किया गया है।
  3. सुबोध कुमार गोस्वामी (2010), डीसीपी 8वीं बटालियन डीएपी, अब डीसीपी यातायात हैं।
  4. दीपक यादव (2010), अतिरिक्त डीसीपी (बाहरी क्षेत्र) को डीसीपी पीएंडएल बनाया गया है।
  5. छह आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त डीसीपी के पद पर तैनात किया गया है।

Delhi News: ‘पता नहीं कब बुलडोजर आएगा और हमारा घर गिरा देगा’, बेदखली नोटिस मिलने के बाद छलका ओखला गांव के लोगों का दर्द