दिल्ली पुलिस ने साजिश रचने और आतंकवादी संगठन ‘भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा (एक्यूआईएस) के लिए कथित रूप से युवकों की भर्ती करने और उसका आधार स्थापित करने के सिलसिले में शुक्रवार (10 जून) को 17 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। इनमें से 12 फरार हैं।

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रीतेश सिंह के समक्ष दाखिल अंतिम रिपोर्ट में पांच गिरफ्तार आरोपितों – मोहम्मद आसिफ, जफर मसूद, मोहम्मद अब्दुल रहमान, सैयद अंजार शाह और अब्दुल समी को अवैध गतिविधियां (उन्मूलन) अधिनियम (यूएपीए) के प्रावधानों के तहत कथित आरोपों के लिए आरोपित किया। उन्हें 2015 के दिसंबर और जनवरी 2016 के बीच देश के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया।

यूएपीए की धारा 18, 18बी और 20 के तहत सभी 17 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि आतंकवादी संगठन अल-कायदा एक्यूआईएस के परचम तले भारत में अपना आधार बनाने की कोशिश कर रहा है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के कुछ युवक देश छोड़ चुके हैं और पाकिस्तान में उसके कार्यकर्ता बन गए हैं।