दिल्ली पुलिस ने शनिवार को सुबह-सुबह एनकाउटंर में एक बदमाश को ढेर कर दिया है। दिल्ली के शाहदरा स्थित फर्श बाजार इलाके में डबल मर्डर के आरोपी सोनू मटका का स्पेशल सेल ने एनकाउंटर कर दिया। इस पर दिवाली के दिन चाचा-भतीजे की हत्या करने का आरोप था। घटना के बाद से ही पुलिस इसकी तलाश में थी। यह मुठभेड़ बागपत-मेरठ के पास हुई है। गोली लगने के बाद सोनू को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
50 हजार का इनामी था सोनू मटका
सोनू मटका पहले हाशिम बाबा गैंग से जुड़ा था। इसके खिलाफ लूट और हत्या के कई मामले दर्ज थे। दिल्ली पुलिस ने इस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। सोनू के कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सोनू मटका को सरेंडर करने के लिए कहा। जब उसने सरेंडर से इनकार कर दिया और भागने लगा गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। इस दौरान कुल 12 राउंड गोलियां चली। बताया जाता है कि सोनू का एक साथी राशिद इस वक्त विदेश में मौजूद है।
यूपी एसटीएफ के साथ मिलकर किया एनकाउंटर
यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है। मेरठ जिले के थाना टीपी नगर क्षेत्र में यह एनकाउंटर हुआ। बता दें कि दीवाली के दिन दिल्ली के शाहदरा स्थित फर्श बाजार में सोनू मटका ने पहले मृतक चाचा के पैर छूए और फिर उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस के मुताबिक सोनू ने ही चाचा-भतीजे पर गोली चलाई थी।