दिल्ली पुलिस ने बुधवार रात एक चालीस वर्षीय महिला को ‘नशे की हालत’ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला की कार उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में पुलिस बैरिकेड से टकरा गई। इस घटना में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह घटना 24 दिसंबर की रात की है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार रात उन्हें एक फोन आया कि एक सफेद कार ने पुलिस पिकेट पर ड्यूटी कर रहे पुलिसवाले को टक्कर मार दी है। कार के अंदर एक महिला बैठी थी, जो नशे में लग रही थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि कार पुलिस बैरिकेड से टकराई हुई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला का नाम आरती जैन है। वह रोहिणी सेक्टर-16 की रहने वाली है। घटना के समय वह ड्राइवर सीट पर थी और नशे की हालत में लग रही थी। उन्होंने बताया कि घटना में घायल पुलिस कांंस्टेबल रोहित को रोहिणी स्थित डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है।

ऑफिस के बाद बर्थडे पार्टी से लौट रही थी महिला

पुलिस ने बताया कि महिला के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और दूसरों की जान खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में शामिल कार को जब्त कर लिया गया है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार महिला प्राइवेट नौकरी करती है और घटना के समय जन्मदिन की पार्टी से घर लौट रही थी। पुलिस ने कहा कि मेडिकल और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, जिसमें यह भी साफ होगा कि महिला ने शराब पी थी या नहीं। फिलहाल मामले की जांच जारी है, ताकि पूरी घटना की सही जानकारी मिल सके और जरूरत पड़ने पर और धाराएं जोड़ी जा सकें।

यह भी पढ़ें: हाईवे के पास मौजूद शराब की इन दुकानों को हटाना होगा, हाईकोर्ट ने दिया दो महीने का समय