दिल्ली के कालकाजी एरिया (Kalkaji in New Delhi) में शुक्रवार रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से बहस के दौरान घर की बालकनी से नीचे फेंक दिया। इसके बाद वह खुद भी नीचे कूद गया। बच्चे की उम्र दो साल की बताई जा रही है। पिता और पुत्र दोनों को गंभीर चोट आई है और दोनों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute Of Medical Sciences- AIIMS) में भर्ती कराया गया है। ये घटना कालकाजी के एक झुग्गी की है।

पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा

मान सिंह (Man Singh) और उनकी पत्नी पूजा पिछले कुछ महीनों से विवाद के बाद अलग रह रहे थे। पूजा फिलहाल अपने दो बच्चों के साथ कालकाजी (Kalkaji) में अपनी नानी के घर रह रही थी। लेकिन शुक्रवार को किसी बात को लेकर उनका पति के साथ झगड़ा हो गया।

पिता ने बेटे को 21 फीट की ऊंचाई से फेंका

घटना को लेकर पुलिस (Police) ने बताया कि बीती रात मान सिंह (Man Singh) उनसे मिलने आए, जब दंपति के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। पुलिस ने कहा कि गुस्से में वह अपने बेटे को बालकनी में ले गया और उसे 21 फीट नीचे कंक्रीट में फेंक दिया औए इसके बाद वह कूद गया। वहीं पूजा की दादी ने आरोप लगाया कि मान सिंह शराब के नशे (influence of alcohol) में था। पुलिस ने कहा कि मान सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

शिक्षिका ने बच्ची को बालकनी से नीचे फेंका

बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में एक और ऐसी ही घटना घटी थी। दरअसल करोल बाग मॉडल बस्ती के प्राथमिक स्कूल (Primary School in Model Basti Area) की एक टीचर गीता देशवाल (Geeta Deshwal) ने कक्षा पांचवी की छात्रा वंदना (Vandana) को पहले कैंची से मारा और फिर उसे विद्यालय की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया था। जैसे ही घटना हुई तुरंत आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस (Police) को सूचना दी गई। इसके बाद बच्ची को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने भी हंगामा किया तब एसएचओ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कारवाई की गई।