Delhi News: राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके के निजी स्कूल को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके पुलिस ने स्कूल को खाली कराया और पूरे स्कूल की सघन जांच की गई। पुलिस को इस जांच में कुछ भी नहीं मिला, जिसके बाद धमकी को फर्जी बताया गया। यह धमकी ऐसे वक्त में आई, जब एक दिन पहले ही दिल्ली के प्रशांत विहार में एक कम तीव्रता का विस्फोट हुआ था, जिसमें एक शख्स घायल हो गया था।

गुरुवार को दिल्ली के प्रशांत विहार में कम तीव्रता का ब्लास्ट हुआ था, जिसको लेकर पुलिस समेत NIA और NSG ने भी जांच की थी, जिसमें कुछ खास वजहें सामने आई हैं। ऐसे में आज स्कूल में धमकी पर पुलिस हरकत में आ गई।

आज की बड़ी खबरें

VGS स्कूल को आया था धमकी वाला ईमेल

बम की धमकी के मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया है कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह 10.58 बजे वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल (VGS) को ईमेल से धमकी मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल विभाग की एक टीम को बचाव दल के साथ मौके पर भेजा गया।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फर्जी निकली और स्कूल परिसर में तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इससे पहले धमकी को लेकर स्कूल मैनेजमेंट ने एक बयान में कहा कि अभिभावकों को सचेत किया और जल्दी छुट्टी की घोषणा की।

दिल्ली में ‘गलत हरकत’ करने वालों पर होगा एक्शन

स्कूल ने 11 बजे ही कर दी छुट्टी

स्कूल ने छात्रों के अभिभावकों को दी जानकारी में कहा कि एक आपातकालीन स्थिति (स्कूल को प्राप्त एक धमकी भरा ईमेल) के कारण छात्रों को जल्दी छुट्टी दी जा रही है। स्कूल सुबह 11 बजे ही छुट्टी घोषित करने के साथ ही बंद कर दिया गया। स्कूल ने बताया कि सारी स्थिति नियंत्रण में हैं।

स्कूल में बम की धमकी गुरुवार सुबह रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में हुए कम तीव्रता वाले विस्फोट के एक दिन बाद आई है। यह विस्फोट एक पार्क के पास एक मिठाई की दुकान के सामने हुआ, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है, जहां लगभग 40 दिन पहले एक और उच्च तीव्रता वाला विस्फोट हुआ था, जिसका मामला अभी तक सुलझा नहीं है। राजधानी दिल्ली से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।