Delhi News Today: दिल्ली में गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। गर्मियों से राहत देने के लिए जब मानसून का मौसम बारिश लेकर आता है तो दिल्ली के बहुत सारे इलाकों से जलभराव की खबरें भी आती हैं। इस बार दिल्ली सरकार जलभराव को रोकने के लिए अभी से एक्टिव मोड में आ गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि उनका विभाग हर विधानसभा के लिए एक मशीन लेने की कोशिश कर रहा है, जिससे बारिश के दिनों में कहीं भी जलभराव की दिक्कत न आए।

उन्होंने रविवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि दिल्ली में सीवर की डी-सिल्टिंग दस-बीस सालों से नहीं हुई है, इसी वजह से जब भी बारिश होती है तो सड़क पर पानी आ जाता है। उन्होंने कहा, “हम देखते हैं कि दिल्ली में मानसून सीजन में हर जगह पर जलभराव होता है क्योंकि जो भी हमारे नाले थे, सीवर थे, उनमें डी-सिल्टिंग नहीं हुई थी… और कोई एक-दो साल नहीं, दस-बीस साल से डी-सिल्टिंग नहीं हुई है। इसलिए जब भी बारिश होती थी तो सारे भर जाते थे, सड़क पर पानी आ जाता था तो लोगों के घरों में बैक-फ्लो मार जाता था।”

दिल्ली में आएंगी मुंबई जैसी बड़ी और नई मशीनें?

प्रवेश वर्मा ने आगे बताया, “इसलिए हमने ये बड़ी मशीनें लाकर… और हमारी कोशिश है कि हर विधानसभा में एक मशीन हो, ताकी सारे सीवर की सफाई हो अच्छे से… और इसके बाद सीसीटीवी कैमरे से हम इस बात को तय करेंगे कि 100% क्लीन हो गया है। ये हमारी कोशिश है कि मानसून में कहीं भी जलभराव नहीं होना चाहिए, इसके लिए हमारी कोशिश जारी है।”

Delhi News: ‘अब मुझे बाकी दवा बाहर से ही लेनी पड़ेंगी’, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की किल्लत; निराश होकर लौटे जयचंद

दिल्ली में डिमॉन्सट्रेशन के लिए आई नई मशीन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “ये आधुनिक मशीन है, पाइप काफी अंदर चले जाते हैं तो हमारी कोशिश है कि किसी भी मजदूर को सीवर लाइन में न उतारा जाए और उसके लिए हमें चाहे कोई भी आधुनिक मशीन लेनी पड़े, हम उसको लेंगे। ऐसी 100 मशीनें पहले से मुंबई में और 30 मशीनें गुजरात में चल रही हैं… आज ये मशीन हमारी दिल्ली में डिमॉन्सट्रेशन के लिए मुंबई से आई है, मगर हमने पिछले हफ्ते ही 32 सुपर सकर मशीनों का ऑर्डर कर दिया है। ये एक और अच्छी मशीन है, ताकी दिल्ली की सारी विधानसभाओं को कवर करें।”

Rekha Gupta Government: दिल्ली के लिए बड़ी सुविधा शुरू करने जा रही रेखा गुप्ता सरकार, जानिए किन लोगों को मिलेगा फायदा