दिल्ली-एनसीआर में एक तरफ, कोरोनावायरस के मामले पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं तो दूसरी तरफ वायरल बुखार और फ्लू ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच, एक सर्वे सामने आया है जिसने लोगों की चिंताओं को और भी बढ़ा दिया है।
सर्वे के मुताबिक, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हर दस में से आठ घर में पिछले 30 दिन के दौरान एक या अधिक लोगों में वायरल बुखार के लक्षण देखे गए। एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल्स द्वारा कराए गए सर्वे में यह जानकारी सामने आई है।
लोकल सर्कल्स की ओर से कराए गए सर्वे के अनुसार, 54 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार के कम से कम दो सदस्यों को पिछले 30 दिन के दौरान बुखार, बहती नाक, खांसी, सरदर्द, शरीर में दर्द और अन्य लक्षण थे। इसके अलावा 23 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार के चार या उससे अधिक सदस्यों को वायरल बुखार के लक्षण थे। इस सर्वे में दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद के 11 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सर्वे में भाग लेने वालों में से 63 प्रतिशत पुरुष और 37 प्रतिशत महिलाएं थीं।
पिछली बार की तुलना में आंकड़े चौंकाने वाले
बीते 30 दिनों में 10 में से 8 लोगों को वायरल के लक्षण दिखना काफी चिंताजनक है क्योंकि वर्तमान आंकड़ों की तुलना में पिछले साल इसी दौरान जब सर्वे हुआ था तब 10 में से 4 लोगों ने उनके या उनके परिवार के लोगों के वायरल फीवर की चपेट में होने की बात कही थी। आकंड़ों के मुताबिक, तब केवल 42 फीसदी घरों में एक या उससे अधिक लोगों को वायरल बुखार के लक्षण थे।
आशंका है कि इस साल कोरोना वायरस के कारण अधिक लोगों को बुखार हुआ। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, ज्यादातर मामलों में लोगों ने कोविड या वायरल बुखार की जांच के लिए घर पर किट मंगाना उचित समझा। दिल्ली में पिछले दो सप्ताह के दौरान कोविड-19 संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिला है।