दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी के कई इलाकों में AQI 500 के पास पहुंच गया है। इसी तरह के हालात गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद के हैं। सोमवार को भी प्रदूषण का स्तर कई इलाकों में खतरनाक स्तर पर रहा। दिल्ली में ग्रैप-4 लागू होने के बाद कई नई पाबंदियां लगाई गई हैं। इनमें ट्रकों की एंट्री पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है। सिर्फ जरूरी सामान से जुड़े CNG और इलेक्ट्रिक ट्रकों को ही एंट्री मिलेगी। इसके अलावा प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। बाकी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन विकल्प का ऑप्शन दिया गया है।

क्या-क्या रहेंगी पाबंदियां

दिल्ली में ग्रैप-4 लागू होने के बाद अब सिर्फ इलेक्ट्रिक, CNG और BS-6 डीजल गाड़ियों को ही एंट्री मिलेगी। इसके अलावा फ्लाइओवर, हाईवे, सड़कें और पाइपलाइन का निर्माण रोक दिया गया है। दिल्ली सरकार ऑड ईवन लागू करने पर भी विचार कर रही है। दिल्ली में जो स्कूल फिजिकल मोड में नहीं चलेंगे उनके टीचर्स को स्कूल आना होगा। वह स्कूल से आनलाइन क्लास ले सकेंगे। दिल्ली में जगह-जगह प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।

20 हजार का लगेगा जुर्माना

दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल से चलने वाले मीडियम और हैवी गुड्स वीकल्स को चलाने पर भी रोक रहेगी। केवल आवश्यक वस्तुएं ले जा रही गाड़ियों को ही चलने की छूट मिलेगी। अगर कोई भी गाड़ी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाई जाती है तो उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लग सकता है।

गोपाल राय की आज अहम बैठक

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने के बाद केजरीवाल सरकार अलर्ट मोड में है। GRAP-4 को सख्ती से लागू करने को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में दोपहर 12 बजे सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, शिक्षा विभाग, एमसीडी, एनएमसी, डीसीबी, रेवेन्यू, दिल्ली पुलिस, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस समेत कुल 28 संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।