Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो में हाल के दिनों में कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा। सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे लोगों के खिलाफ दिल्ली रेल कॉर्पोरेशन से मेट्रो के अंदर अश्लील हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। इसको लेकर अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसको लेकर जरूरी कदम उठाए हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने हाल के हफ्तों में सवारियों के अश्लीलता भरे वायरल वीडियो के विवाद के बाद वर्दीधारी सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों को सादे कपड़ों में मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो ट्रेनों के अंदर गश्त को और अधिक मजबूत करने का फैसला किया है। जिससे इस तरह की हरकतें सामने न आ सकें।
सोशल मीडिया पर सामने आए ताजा वीडियो में मेट्रो कोच के फर्श पर बैठे एक प्रेमी युगल को कथित तौर पर किस करते हुए दिखाया गया है। इसने डीएमआरसी (DMRC) को यात्रियों से अपील की कि ऐसी अश्लील गतिविधियों में शामिल होने से बचें”।
सूत्रों ने कहा कि डीएमआरसी ने हाल ही में दिल्ली पुलिस को लिखा था कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों और मेट्रो कोचों के अंदर गश्त बढ़ाई जाए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हाल के वीडियो को देखते हुए मेट्रो कई उपायों को लागू करके सुरक्षा और निगरानी में सुधार करना चाह रही है।” उन्होंने कहा, “इस तरह के एक उपाय में वर्दीधारी पुलिस कर्मियों और सादे कपड़ों (डीएमआरसी) के कर्मचारियों द्वारा ट्रेनों में गश्त करना शामिल है।”
DMRC महिला सुरक्षा को लेकर भी उठा रही सवाल
दिल्ली मेट्रो की लाइन-1 पर कुछ पुरानी ट्रेनों को छोड़कर सभी लाइनों पर कोचों में सीसीटीवी कैमरे हैं। अधिकारी ने कहा कि उन कोचों में चल रही नवीनीकरण प्रक्रिया के दौरान और मेट्रो स्टेशनों पर भी किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “इससे महिलाओं सहित यात्रियों को खतरों और असुविधा से बचाने में मदद मिलेगी।”
मेट्रो कोच में कपल के किस करने के वीडियो ने कई सोशल मीडिया यूजर्स को नाराज कर दिया था। उन्होंने डीएमआरसी से इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया था। कई लोगों ने इस वीडियो पर भी सवाल उठाए थे।
DMRC ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे ऐसी घटनाओं की सूचना निकटतम मेट्रो कर्मचारियों / CISF को तुरंत दे, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके”। CISF को दिल्ली मेट्रो परिसर की रखवाली करने और कोच के अंदर किसी भी स्थिति का जवाब देने का काम सौंपा गया है। किसी भी अप्रिय गतिविधि के लिए समर्पित दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस भी मौजूद है।
मेट्रो में रील या वीडियो न बनाएं
अप्रैल में दिल्ली मेट्रो के कोच में कथित तौर पर कम कपड़े पहने एक महिला को यात्रा करते देखा गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद डीएमआरसी ने यात्रियों से सामाजिक शिष्टाचार बनाए रखने का अनुरोध किया था। DMRC पहले भी यात्रियों से अपील कर चुकी है कि यात्री मेट्रो या मेट्रो कोच में वीडियो या रील न बनाएं। एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो प्राधिकरण का अपना उड़न दस्ता है जो हर दिन काम करता है।