दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में यात्रा करने वाले लोग अब मेट्रो के स्मार्ट कार्ड से बस का किराया चुका सकेंगे। डीटीसी अक्तूबर से इस महत्त्वाकांक्षी योजना का प्रायोगिक प्रशिक्षण शुरू कर रहा है। डीटीसी के अधिकारियों का कहना है कि निगम ने हाल ही में एक बस में स्मार्ट कार्ड के जरिए किराया चुकाने का प्रायोगिक परीक्षण किया है। इसका इस्तेमाल दिल्ली में चलने वाली डीटीसी के बसों में करने की योजना है। डीटीसी की ओर से की गई इस पहल का एक फायदा यह भी बताया गया है कि बस में यात्रा करने के दौरान अक्सर खुले पैसों की दिक्कत आती है। ऐसे में मेट्रो कार्ड के जरिए किराया देने से इस परेशानी से भी निजात मिल सकती है। डीटीसी बसों के अंदर लगी ई-टिकटिंग मशीन में यात्रियों को अपना मेट्रो कार्ड स्वाइप करना होगा। ऐसा करते ही निश्चित दूरी के लिए निर्धारित किराया कार्ड से कट जाएगा।