Delhi MCD Polls: हैदराबाद में नगरपालिका चुनावों में प्रचार की तरह बीजेपी (BJP Roadshow) ने इस बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी अपने वरिष्ठ नेताओं ( Senior BJP Leaders) की एक टीम उतार दी है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने देश की राजधानी में नगर निगम की सत्ता में बरकरार रहने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने का फैसला किया था। इस लिहाज से भी यह बड़ा कदम है। बड़ा सवाल यह भी सामने आया कि बीजेपी की इस असरदार रणनीति के पीछे कौन है?

BJP Roadshow में एक दिन में चार राज्यों के मुख्यमंत्री

हैदराबाद नगरपालिका चुनाव में बीजेपी के शीर्ष नेताओं को सड़क पर उतरते देखने के बाद दिल्ली में यह दूसरा बड़ा मौका था जब स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी के इतने बड़े चेहरे साथ दिखे। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, मनोहर लाल खट्टर (हरियाणा, जय राम ठाकुर (हिमाचल प्रदेश) और पुष्कर सिंह धामी (उत्तराखंड) ने दिल्ली में रविवार को हुए बीजेपी के रोड शो में भाग लिया था।

दिल्ली बीजेपी के प्रभारी Baijayanat Panda की रणनीति

दिल्ली एमसीडी चुनावों में चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को रोड शो में लाने के पीछे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा की रणनीति को क्रेडिट दिया जा रहा है। बैजयंत पांडा के कई भाजपा मुख्यमंत्रियों के साथ मधुर संबंधों ने दिल्ली नगरनिगम चुनावों के प्रचार में पार्टी को प्रभावशाली प्रदर्शन करने में मदद की। बैजयंत पांडा असम में भी पार्टी के प्रभारी रह चुके हैं। भाजपा के दिल्ली प्रभारी बैजयंत पांडा ने ही दिल्ली आने के लिए चारों मुख्यमंत्रियों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया था।

Delhi MCD Polls में किस्मत आजमा रहे 1349 उम्मीदवार

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Elections) में कुल 1,349 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 709 प्रत्याशी महिला हैं और 640 पुरुष हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कुल 2585 उम्मीदवारों ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया था। जांच के दौरान इनमें से 1169 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र अवैध पाया गया। वहीं 1416 प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया। इनमें से भी कुछ उम्मीदवार नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख तक 67 लोगों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था।