Delhi Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD election 2022) में बीजेपी (BJP) को मात देने के लिए आप ने कमर कस ली है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आप ने 30 नेताओं को शामिल किया है। खास बात है कि इन नेताओं में राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) का नाम भी शामिल है। थोड़ा अर्सा पहले ही गौतम एक कार्यक्रम को लेकर विवादों में आ गए थे। उसके बाद उन्हें मंत्री पद तक छोड़ना पड़ा था।
इसके साथ ही, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, सांसद संजय सिंह, कैलाश गहलोत और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम भी शामिल है।
इनके अलावा, इमरान हुसैन, राघव चड्ढा, हरभजन सिंह, सुशील गुप्ता, राज कुमार आनंद, हरोजत सिंह बैंस, पंकज गुप्ता, हरपाल सिंह चीमा, एनडी गुप्ता, अमन अरोड़ा, पंकज गुप्ता, दिलीप पाण्डेय, दुर्गेश पाठक, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, आदिल अहमद खान, राखी बिड़ला, राजेंद्र पाल गौतम, सोमनाथ भारती, संजीव झा, कुलदीप कुमार, जरनैल सिंह, विशेष रवि, शहनाज हिंदुस्तानी और मदन लाल का नाम शामिल है।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (11 नवंबर, 2022) को एमसीडी चुनावों के बीच 10 गारंटी घोषणाएं की थीं। उन्होंने कहा कि शहर में कोई नया लैंडफिल नहीं बनेगा। उन्होंने कहा, “हम तीनों कचरा पहाड़ों को हटा देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई कचरा और कचरा पहाड़ ना बने।” इसके साथ ही दिल्ली सीएम ने एमसीडी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का भी संकल्प लिया।
चौथी गारंटी के तहत उन्होंने कहा कि राजधानी को कुत्तों, गायों, बंदरों जैसे आवारा जानवरों से मुक्त किया जाएगा और पांचवीं गारंटी में एमसीडी की सड़कों की मरम्मत होगी। छठी गारंटी के तहत एमसीडी के स्कूल और अस्पतालों की व्यवस्था भी दुरुस्त की जाएगी और वे सचारू रूप से काम करेंगे। सातवीं गारंटी के तहत कहा गया कि पार्कों को शहर के रूप में विकसित किया जाएगा और आठवीं गारंटी में एमसीडी कर्मचारियों को समय पर वेतन देना शामिल है। व्यापारियों के लिए लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा, जिससे इंस्पेक्टर राज खत्म हो जाएगा। दसवीं गारंटी में कहा गया कि वेंडिंग जोन विकसित किया जाएगा और रेड़ी पर काम करने वालों को लाइसेंस दिया जाएगा।
केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वह आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से डरी हुई है, इसलिए उन्होंने गुजरात और एमसीडी दोनों चुनाव एक साथ निर्धारित किए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि आप के अभियान को मोड़ दिया जाएगा, लेकिन लोगों ने गुजरात और दिल्ली एमसीडी में भी आप को वोट देने का फैसला लिया है। दिल्ली के एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को होंगे और नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।