Delhi MCD Poll: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। भाजपा(BJP), आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार के मैदान में उतर गए हैं। वहीं उम्मीदवारों की बात करें तो न्यूज एजेंसी की जानकारी के मुताबिक इस चुनाव में कुल 13,49 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
Delhi Election News: कितने पुरुष और कितनी महिलाएं:
ANI ने एक प्रेस नोट के हवाले से बताया कि दिल्ली एमसीडी चुनाव(Delhi MCD Election) में कुल 1,349 उम्मीदवारों में 709 प्रत्याशी महिला हैं और 640 पुरुष उम्मीदवार हैं। वहीं कुल 2585 उम्मीदवारों में अपना नामांकन दाखिल किया था। जिसमें से 1169 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र अवैध पाया गया। इसके अलावा 1416 प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया।
वहीं नामांकन वापस लेने के लिए आखिरी तारीख तक 67 लोगों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया। ऐसे में 19 नवंबर तक दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए कुल 1349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
Delhi MCD: किस पार्टी से कितने उम्मीदवार:
पार्टी गत उम्मीदवारों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी(AAP) की तरफ से 250-250 उम्मीदवार दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस(Congress) 247 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। इसके अलावा बसपा(BSP) ने 132 उम्मीदवारों के साथ चुनाव में हिस्सा ले रही है। इसके साथ ही सीपीआई(CPI) के 3, सीपीआई मार्क्सवादी के 6, एनसीपी के 26, AIMIM के 15, जनता दल के 22, एलजेपी(राम विलास) 1, सपा 1 और राष्ट्रीय लोक दल 4 उम्मदीवारों के साथ मैदान में है। इस चुनाव में सबसे अधिक उम्मीदवार निर्दलीय तौर पर हैं।
MCD Election Details: महिला और पुरुष उम्मीदवार:
दिल्ली नगर निगम चुनाव में बसपा ने 56 पुरुष और 76 महिलाओं को मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा ने 113 पुरुष और 137 महिलाएं, कांग्रेस ने 113 पुरुष और 134 महिलाओं को टिकट दिया है। वहीं आप ने 110 पुरुष और 140 महिलाओं को दिल्ली एमसीडी के चुनाव में उतारा है। वहीं निर्दलीय तौर पर उतरे 382 उम्मीदवारों में 206 पुरुष और 176 महिला उम्मीदवार हैं। ऐसे में कुल उम्मीदवारों पर नजर डालें तो 1349 प्रत्याशियों में 640 पुरुष और 709 महिला उम्मीदवार हैं।