दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Polls) से पहले बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है। वहीं चुनाव से पहले तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के कुछ वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी AAP पर हमलावर है। अब एक बार फिर से बीजेपी ने पोस्टर के जरिए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक पोस्टर ट्वीट किया है, जिसपर लिखा है ‘जेल रतन धन पायो’। इस पोस्टर में सत्येंद्र जैन की एक फोटो बनाई गई है और उन्हें तेल के अंदर आराम से बैठे हुए दिखाया गया है। इस पोस्टर पर ‘जेल रतन धन पायो’ लिखा है और यह भी लिखा गया है “only in tihar theaters”। साथ ही पोस्टर पर Directed by- Arvind Kejriwal भी लिखा है।

बता दें कि दिल्ली बीजेपी की ओर पोस्टर के जरिए लगातार आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा जा रहा है। तीन दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की कार्टूननुमा फोटो लगाई गई थी और पोस्टर को ऑनलाइन शॉपिंग साइट की तरह बनाया था। इसपर लिखा गया था, “जनता को सब दिखता है, AAP में सब बिकता है।” दिल्ली बीजेपी द्वारा शेयर किये पोस्टर पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी काफी मजे लिए थे।

बता दें कि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में घिरे हैं और तिहाड़ जेल में बंद हैं। पिछले दिनों उनके वीडियो सामने आए जिसमे वो जेल के अंदर अपनी बैरक में ऐशो आराम फरमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहले वीडियो में कुछ लोग उनकी मालिश कर रहे थे जबकि दूसरे वीडियो में जैन को खाना लाकर दिया जा रहा और वह खाना खा रहें हैं, जो जेल मैनुअल से बिल्कुल अलग है।

वहीं इन विडियोज पर आम आदमी पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। मनीष सिसोदिया ने कहा, “जैन को चोट लगी है और उन्हें फिजियोथेरेपी करने की सलाह दी गई है। इसलिए जेल में उन्हें फिजियोथेरेपी दी जा रही थी। सरकार वीडियो लीक करने को लेकर ईडी की शिकायत कोर्ट में करेगी।”