Delhi’s Next MCD Mayor: आम आदमी पार्टी (Aap Aadmi Party) ने दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 (Delhi MCD Election) में बहुमत हासिल करने के बाद डॉ. शैली ओबेरॉय को अपना मेयर उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही पार्टी नेता शोएब इकबाल के बेटे आले मोहम्मद इकबाल को आप ने डिप्टी मेयर उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि 39 वर्षीय शैली ओबेरॉय ने दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) के गृह क्षेत्र पूर्वी पटेल नगर से चुनाव लड़ा था और पहली बार पार्षद बनी हैं।
Delhi Mayor-मेयर उम्मीदवार बनने पर क्या कहा:
मेयर पद के लिए नामांकित होने के बाद शैली ओबेरॉय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी मनीष सिसोदिया को धन्यवाद दिया। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं। अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी और आम जनता और पार्टी के सम्मानित सदस्यों की अपेक्षाओं को पूरा करूंगा।”
अप्रैल में फिर होगा दिल्ली मेयर चुनाव:
बता दें कि दिल्ली मेयर का चुनाव 6 जनवरी 2023 को होगा। ऐसे में शैली ओबेरॉय को मिला अभी का कार्यकाल अप्रैल 2023 तक होगा और अप्रैल में नए उम्मीदवार के साथ फिर से चुनाव होगा। इसको देखते हुए ओबेरॉय के पास इस कार्यकाल में चार महीने का समय है। बता दें कि अगर बीजेपी शैली ओबरॉय का विरोध नहीं करती है तो एकीकृत की गई एमसीडी की पहली मेयर ओबरॉय होंगी।
मालूम हो कि दिल्ली में जन्मी और पली-बढ़ी शैली ओबेरॉय 2013 में आप में एक कार्यकर्ता के तौर पर शामिल हुई थीं और 2020 तक पार्टी की राज्य महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रहीं। उन्होंने इग्नू के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से मैनेजमेंट में पीएचडी की है और इंंडियन कॉमर्स एसोसिएशन की आजीवन सदस्य हैं।
दिल्ली नगर निगम के लिए 16,023 करोड़ का बजट:
बता दें कि दिल्ली नगर आयुक्त ज्ञानेश भारती ने एमसीडी के लिए वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 16,023 करोड़ रुपये के बजटीय प्रस्ताव पेश किया। जिसे आचार संहिता हटने के बाद सार्वजनिक किया गया। बता दें कि इस साल मई में दिल्ली के तीनों नगर निकायों को एक किया गया था। इस एकीकरण के बाद पहली बार एमसीडी का पूर्ण बजट प्रस्ताव लाया गया है।
इस बजट में सबसे अधिक बजट स्वच्छता, सामान्य प्रशासन और शिक्षा के लिए किया गया है। जोकि कुल अनुमान का 65 प्रतिशत से अधिक है। बता दें कि दिल्ली नगर निगम के कुल बजट के 16,023.55 करोड़ रुपये में से नगर आयुक्त ज्ञानेश भारती ने स्वच्छता के लिए लगभग 27.87 प्रतिशत या 4,465.85 करोड़ रुपये रखा है।