दिल्ली के वसंतकुंज इलाके से एक दर्दनाक मामला सामने आया है । यहां एक क्लब में काम करने वाले कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात यह है कि आत्महत्या से पहले शख्स ने अपनी मां से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी। घटना की जानकारी पुलिस को आधी रात में करीब 2 बजकर 58 मिनट पर दी गई थी। आत्महत्या करने वाले कर्मचारी का नाम चंदन दास बताया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस ने इस केस को लेकर जानकारी दी है कि वसंत कुंज में चंदन दास इंपीरियल क्लब में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। उसने अपनी मां से पहले वीडियो कॉल पर बातचीत की थी और फिर आत्मक्या कर ली। उसने नीचे बेसमेंट में बने एटीपी प्लांट में जाकर अपनी जान दे दी थी। मृतक ने अपनी मां को सुसाइड करने की जानकारी दे दी थी जिसके चलते वे पुलिस के पास भी गए थे लेकिन जब तक क्लब के लोग उस तक पहुंच पाते, तब तक वह फांसी के फंदे पर झूल चुका था।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए पोस्टमार्ट हाउस में ही रखवा दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती छानबीन में पता चला है कि उनका कुछ घरेलू विवाद चल रहा था। उन्होंने इस कदम को उठाने से पहले अपनी मां से इस संबंध में वीडियो काल कर बातचीत की थी।

घर में ही किसी बात को लेकर हुआ था विवाद

इस केस को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारी रोहित मीणा ने बताया कि चंदन अपने परिवार के साथ हरिजन बस्ती, मसूदपुर में रहते था। उनकी गुरुवार को रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक की ड्यूटी थी। वह घटना के वक्त क्लब के बेसमेंट-2 में ड्यूटी पर था। वीडियो काल पर फांसी की बात सुनकर उनकी मां और पत्नी क्लब पहुंची और इस बारे में वहां तैनात सुरक्षाकर्मी दीपांशु को बताया तो वह नीचे गए लेकिन तब तक उसकी सांसे थम गईं थीं।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची थी लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने बताया कि मौके से क्राइम और फॉरेंसिंक टीम ने सबूत जुटाए हैं और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।