Delhi Toilet Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली में टॉयलेट का फ्लश नहीं करने को लेकर कुछ लोगों के बीच बहस हुई और यह बहस मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा दो और लोग घायल हो गए। घटना दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में हुई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित पक्ष एक ही बिल्डिंग में रहते हैं और एक कॉमन टॉयलेट यूज करते थे। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक का नाम सुधीर है। सुधीर, उसके 22 वर्षीय भाई प्रेम और दोस्त सागर का भीकम सिंह, उसकी पत्नी मीना और उनके तीन बेटों संजय (20), राहुल (18) और एक नाबालिग बेटे के साथ झगड़ा हुआ।

ट्रेन में सीट को लेकर हुई बहस ने ली एक की जान, दो घायल; पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, आरोपी और पीड़ित दोनों पक्ष पहली मंजिल पर किराए के मकान में रहते हैं और यह बहस तब शुरू हुई जब भीकम सिंह के नाबालिग बेटे ने टॉयलेट का इस्तेमाल किया लेकिन वह फ्लश करना भूल गया। इस पर सुधीर और उसके भाई ने टॉयलेट में फ्लश नहीं चलाने को लेकर नाराजगी जताई। इस पर विवाद बढ़ गया और भीकम सिंह और उसके परिवार ने सुधीर, उसके भाई और दोस्त पर हमला कर दिया।

सुधीर पर चाकू से कई वार किए गए और उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि प्रेम गंभीर रूप से घायल है और सागर का भी अस्पताल में इलाज कराया गया है। हत्या का मुख्य आरोपी भीकम सिंह गोविंदपुरी में एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर काम करता है।

Delhi Triple Murder: चीखें न निकले, न खून बहे…, बेटे ने शातिर तरीके से की पूरे परिवार की हत्या, घूमकर लौटा और… डरा रही कत्ल की कहानी

इसी बिल्डिंग में रहने वाले किराएदार ने बताया कि पीड़ित पक्ष यहां लंबे वक्त से रह रहा था जबकि आरोपी हाल ही में आए थे। इस मामले में गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया है और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुबूत जुटाए हैं।

बताना होगा कि दिल्ली में अगले महीने विधानसभा के चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा पर हमलावर है। दिल्ली में सरकार तो आम आदमी पार्टी की है लेकिन दिल्ली की पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है। अरविंद केजरीवाल विधानसभा में भी कह चुके हैं कि दिल्ली में किसी तरह की कानून व्यवस्था नहीं है और यहां आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है।