Delhi Liqour Scam: सीबीआई (CBI) की एक टीम ने रविवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ( K Chandrashekar Rao) की बेटी और भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) से एमएलसी के. कविता (K Kavitha) का बयान उनके हैदराबाद स्थित आवास पर दर्ज किया। सीबीआई की टीम सात घंटे से ज्यादा वक्त तक के. कविता के साथ पूछताछ करती रही। इस दौरान सीबीआई ने उन्हे फोन और कुछ कागजात जमा करने को भी कहा है। इस मामले में सीबीआई के. कविता (K Kavitha) के साथ फिरसे पूछताछ कर सकती है।

हैदराबाद स्थित घर पर की गयी पूछताछ

रविवार सुबह 11 बजे एक महिला अधिकारी सहित सीबीआई के अधिकारी हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में स्थित एमएलसी के. कविता के आवास पर पहुंचे गए थे। सीबीआई टीम द्वारा दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में पूछताछ के बाद टीआरएस एमएलसी के कविता ने हैदराबाद स्थित अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। 

सीबीआई अधिकारियों के पहुंचने से पहले कविता की कानूनी टीम उनके आवास पर पहुंच गई थी। इस दौरान एमएलसी के. कविता ने अपने कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की थी और घर के आसपास के इलाके में सुरक्षा बल तैनात किया गया था।

क्या था मामला ?

कविता ने पहले जांच एजेंसी को पत्र लिखकर अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण 6 दिसंबर को समन को 11 से 15 दिसंबर (13 को छोड़कर) के बीच किसी भी समय स्थगित करने की मांग की थी। सीबीआई ने इससे पहले मामले के सिलसिले में उन्हें 6 दिसंबर को समन भेजा था। प्रवर्तन निदेशालय ने जानकारी साझा की है कि के. कविता ने गिरफ्तार बिजनेसमैन विजय नायर के जरिए से आप के नेताओं को कम से कम 100 करोड़ रुपये का पेमेंट किया है

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) इस मामले के आरोपियों में से एक हैं। उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के बाद दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को खत्म कर दिया गया था। दिल्ली के शराब घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा प्रस्तुत चार्जशीट में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं था।