दिल्ली के करोल बाग में बड़ा हादसा हुआ है। इलाके में स्थित एक पुराना मकान भरभराकर गिर गया है। जिसमें अब तक 7 लोगों को बाहर निकाला गया है जबकि रेस्क्यू अभियान जारी है। वहीं बचाव कार्य के लिए 5 फायर टेंजर मौके पर मौजूद हैं। इसके साथ ही मौके पर फायर की टीम भी मौके पर मौजूद हैं जो मलबे को हटाने में लगे हैं। जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से राजधानी दिल्ली लगातार बारिश हो रही है। जिसके वजह से पुराने मकान का हिस्सा हिल गया। इसी कारण मकान की दीवारें ढह गईं।
गिरे हुए मकान को लेकर मौके पर पहुंचे फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि हादसा करोल बाग के बापा नगर का है। जहां घर का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर सुबह ही गिर गया। जिसकी सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पहुंच गई। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी भी मलबे के नीचे बहुत से लोगों के दबे होने की संभावना है जिसको निकालने का प्रयास जारी है।
बारिश को देखकर लोग सहमें
इस हादसे से इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी दिल्ली में कई मकान गिरने की जानकारी सामने आ चुकी है। मकानों की गिरती स्थिति को देखते हुए जिन लोगों के मकान पुराने हो चुके हैं उन लोगों को इस बात का डर सता रहा है। वहीं दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के घरों से लोगों को हटा दिया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।