अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के 44वें संस्करण में जहां भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) अब तक के सबसे बड़े क्षेत्रफल में मेले का आयोजन करने जा रहा है। वहीं दर्शकों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारत मंडपम में आयोजित व्यापार मेले में विशेष तौर पर भोजन-स्थल (फूड कोर्ट) को सजाया जाएगा, ताकि लोग बिना परेशानी के खाने-पीने का भी लुत्फ उठा सकें। इस साल एक लाख वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल पर मेले का आयोजन किया जा रहा है।
आइटीपीओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आम जनता के लिए 19 नवंबर से मेले के द्वार खोल दिए जाते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मेला देखने आते हैं। खासकर शनिवार-रविवार को दर्शकों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है। जिससे लोगों को भोजन-स्थल में बैठने की जगह नहीं मिलती और खाने के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए जहां पवेलियन हालों के अंदर खाने-पीने के स्टाल राज्यों द्वारा लगाए जा रहे हैं। वहीं पवेलियन के बाहर खाली परिसर में और हाल नंबर-7 के स्थान को सपाट कर वहां भी दर्जनों भोजन-स्थल बनाए जाएंगे।
हर साल होता है ट्रे़ड फेयर का आयोजन
इसके लिए पवेलियन के बाहर खाली पड़े स्थानों पर तंबू लगाए जाएंगे। जिनमें भोजन-स्थल खुलेगा और बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए आने वाले दर्शकों के लिए बैठने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
मेले की टिकट के दाम बढ़ाए जाने को लेकर अधिकारी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं सोचा गया है, दाम पहले की तरह ही रहने वाले हैं लेकिन सुविधाएं इस साल अधिक मिलेंगी। मालूम होकि व्यापार मेले का आयोजन हर वर्ष 14-27 नवंबर तक किया जाता है।
15 दिसंबर तक जारी रहेगा विवाह सीजन, तीन हजार करोड़ रुपये का होगा अनुमानित कारोबार
नव उद्यम को किराए में 50 फीसद की छूट
व्यापार मेले में युवा उद्यमी लगातार अपना दम-खम दिखाते आ रहे हैं। वे नई तकनीकों, नए व्यापारिक सोच के साथ हर वर्ष मेले में शिरकत करते हैं। ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आइटीपीओ ने अपने स्टाल के किराए में 50 फीसद की देने की बात कही है।
ट्रे़ड फेयर में कहां-क्या मिलेगा देखने को
इस वर्ष भारत मंडपम के हाल एक से छह, आठ से 12 और हाल संख्या 14 में प्रदर्शनी लगेगी। जहां दर्शक सहयोगी और फोकस राज्य, विदेशी मंडप, केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के स्टाल, सार्वजनिक उपक्रम और निजी कंपनियों के उत्पादों के अलावा हाल संख्या 11 में इलेक्ट्रानिक्स सामान, जूते-चप्पल, व्यायाम की मशीने, वस्त्र और घरेलू सामान खरीद सकते हैं।
