दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय का कहना है कि राजधानी के सरकारी विभागों में लाखों नौकरियां हैं, लेकिन काफी पद खाली होने के बावजूद दिल्ली सरकार इन पर नई तैनाती नहीं कर सकती। राय सोमवार को त्यागराज स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देशभर में रोजगार बंद है। इसके बाद भी दिल्ली सरकार कोशिश कर रही है ताकि युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार दिलाया जा सके। राय ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी दिल्ली सरकार ने इस रोजगार मेले का आयोजन किया है। अधिकार नहीं होने की वजह से सरकार निजी कंपनियों के साथ मिलकर युवाओं को रोजगार दिलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से रोजगार में कमी आई है। ‘आप’ सरकार के कार्यकाल में यह अब तक का तीसरा बड़ा रोजगार मेला है। युवाओं को रोजगार के अधिक विकल्प मिलें, इसके लिए सरकार ने एक ही छत के नीचे 76 कंपनियां इकट्ठा की हैं, जहां युवा अपनी विस्तृत जानकारियां लेकर आ सकते हैं और तुरंत रोजगार पा सकते हैं।
राय ने कहा कि मेले में आई 76 कंपनियों के पास युवाओं के लिए 13000 से अधिक रोजगार के मौके हैं। दूसरे राज्यों के प्रतिनिधि भी दिल्ली सरकार के इस प्रयास को जानने-समझने के लिए यहां आए हैं। सरकार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मेलों से जोड़ने की तैयारी कर रही है। आने वाले दिनों में ऐसे और भी मेले आयोजित किए जाएंगे, जिससे बेरोजगारों को नौकरी का मौका मिलेगा।
