दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में ‘वन दिल्ली’ ऐप लॉन्च किया। इसकी खासियत यह है कि यात्री इसकी मदद से बस स्टॉप, बस, मेट्रो रूट, किराए समेत कई जानकारियां हासिल कर सकेंगे। साथ ही, मौसम का हाल भी पता लगेगा। बता दें कि इस ऐप की यात्री घर बैठे पता लगा सकेंगे कि उनके गंतव्य तक कौन-सी बस या मेट्रो पहुंचाएगी।
ये हैं स्पेशल फीचर्सः वन दिल्ली ऐप में रूट विजुलाइजर, मल्टी मॉडल नेविगेशन प्लैनर, एयर क्वॉलिटी फीचर की व्यवस्था की गई है। यह ऐप जीपीएस पर काम करता है, जिससे यूजर्स को बसों व मेट्रो की मिनट-मिनट की जानकारी मिल सकेगी। परिवहन मंत्री गहलोत ने कहा कि हमारा मकसद दिल्ली में परिवहन पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना है। दिल्ली डायलॉग एंड डिवेलपमेंट कमीशन के वाइस चेयरपर्सन जैसमिन शाह ने इस ऐप को डिजाइन करने में मदद की है। उन्होंने कहा कि वन दिल्ली मोबिलिटी ऐप से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इस ऐप से जल्द ही वन कार्ड रिचार्ज और इंटीग्रेटिड मल्टी मॉडल फीचर जोड़े जाएंगे, जिससे बस और मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को मदद मिल सके।
यात्रा में होने वाले खर्च की जानकारी भी मिलेगीः वन दिल्ली ऐप की मदद से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में खर्च होने वाले किराए का भी पता आसानी से लग सकेगा। साथ ही, यात्री ऐप की मदद से दिल्ली मेट्रो के रूट, यात्रा का समय, इंटरचेंज, स्टेशनों के बारें में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।
गूगल प्ले स्टोर से कर सकते है डाउनलोडः ‘वन दिल्ली मोबिलिटी ऐप’ को गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया जा सकता है। इसका मतलब है कि यह ऐप अभी सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। सरकार ने बताया कि बहुत जल्द इस ऐप को आईफोन यूजर्स के लिए भी तैयार किया जाएगा।
