राजधानी दिल्ली में कुछ दिन पहले हुई श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) की यादें अभी लोगों के जेहन से दूर नहीं हुईं, इसके पहले ही ऐसी ही एक घटना फिर सामने आ गई। इस बार मामला दिल्ली के नजफगढ़ (Najafgarh) इलाके की है। यहां लिव-इन में रह रहे ब्वॉय फ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की पहले हत्या की और फिर उसके शव को फ्रीजर में छिपा दिया। आरोपी नजफगढ़ के पास मितराव गांव (Mitraon Village Of Najafgarh) में एक ढाबा चलाता है और शव को उसी ढाबे के फ्रिज में रख दिया था।

कई दिन से गायब थी युवती, पुलिस दोस्त के पास पहुंची तो खुला राज

पुलिस के मुताबिक उत्तम नगर की रहने वाली 22 वर्षीय युवती निक्की यादव (Nikki Yadav) कई दिन से गायब थी। घर वालों ने उसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस उसकी खोजबीन में लगी हुई थी। इस बीच पुलिस ने जब उसके दोस्त ढाबा मालिक साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।

आरोपी का दूसरी युवती से संबंध का विरोध बना हत्या की वजह

साहिल ने पुलिस को बताया कि उसका युवती से संबंध था, लेकिन वह एक अन्य युवती से भी संबंध रखे हुए था और उससे शादी करने वाला था। इसकी जानकारी पर निक्की विरोध करने लगी तो साहिल ने उसकी हत्या कर उसके बॉडी पार्ट्स अपने ढाबे के फ्रिज में रख दिए और उसको ठिकाने लगाने के मौके का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने फ्रिज से शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि हत्या दो-तीन पहले ही की गई है। पुलिस के मुताबिक निक्की की हत्या कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास की गई थी। आरोपी ने अपनी कार के अंदर उसका गला घोंटने के लिए मोबाइल के डेटा केबल का इस्तेमाल किया।

इससे पहले पिछले साल हुए चर्चित श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पर आरोप था कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा था। उन टुकड़ों को आफताब रात के अंधेरे में अलग-अलग जगहों पर फेंकता था।