Arvind Kejriwal Reaction: आम आदमी पार्टी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान हुए कथित हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी वाले मुझे मारना चाहते हैं, कल विकासपुरी में इन्होंने मुझ पर हमला करवाया। सामने आकर चुनाव लड़ो ना, हमला क्यों करवाते हो? इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर मैंने दिल्ली में 500 मोहल्ला क्लिनिक बनाए तो तुम्हारी 22 राज्यों में सरकार है, तुम 5,000 मोहल्ला क्लिनिक बनाकर दिखा देते। साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि मैं जेल गया तो दिल्ली चमका देते लेकिन बीजेपी ने दिल्ली बर्बाद कर दी।
इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों की संलिप्तता का दावा किया। सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल पर हमले में रोहित सेहरावत और अरुण द्राल दोनों शामिल थे। संजय सिंह ने फोटो को दिखाते हुए कहा, रोहित सेहरावत गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिख रहे हैं, जबकि द्राल भाजयुमो के राज्य महासचिव हैं। ये लोग खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि यह गुंडागर्दी विकासपुरी से आगे बढ़कर, अरविंद केजरीवाल जहां भी जाएंगे, वहां तक फैलेगी।
संजय सिंह ने दी वॉर्निंग
संजय सिंह ने वॉर्निंग देते हुए कहा, ‘अगर अरविंद केजरीवाल को एक खरोंच भी आएगी तो शहर के लोग याद रखेंगे और जवाब देंगे।’ वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से जवाब की मांग करते हुए संजय सिंह ने कहा, ‘बीजेपी की राजनीति में नफरत, दुश्मनी और हिंसा का स्तर इस हद तक पहुंच गया है कि वे केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने पर आमादा हैं।’
बीजेपी को पटखनी देने की तैयारी में अरविंद केजरीवाल, दिल्ली चुनाव से पहले झोकेंगे दोहरी ताकत
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया, “आप अरविंद केजरीवाल से तीन बार हार चुके हैं और अब आपने उन्हें खत्म करने का रास्ता चुना है। उन्हें हराने में असमर्थ होने के कारण अब आपकी योजना उन्हें नुकसान पहुंचाने, उन्हें कैद करने और उनसे छुटकारा पाने के लिए हर संभव कोशिश करने की है। अगर आप उन्हें सीधे नुकसान नहीं पहुंचा सकते तो आप अपने लोगों को उन पर हमला करने के लिए भेज देते हैं।’
बीजेपी ने दावों का किया खंडन
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘अगर लोग सवाल पूछ रहे हैं तो केजरीवाल क्यों घबरा रहे हैं? जनकपुरी के लोग दूषित पानी (जो वहां सप्लाई होता है) लेकर केजरीवाल के पास गए और केजरीवाल से पीने का आग्रह किया। केजरीवाल को अब शीशमहल के टकराव से बाहर आने की आदत नहीं है और अगर लोग उनसे सवाल पूछ रहे हैं तो वे इसे हमला कहते हैं। आपने दिल्ली के लोगों को लूटा है और लोग आपसे सवाल जरूर पूछेंगे। आपके नेता सोशल मीडिया पर बीजेपी पर हमला कर रहे हैं लेकिन आप के पास केवल तीन हथियार हैं। निराशा, हताशा और झूठी कहानी गढ़ना।’
